Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हरिद्वार पुलिस एक्शन मोड में, रोज पकड़ी जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब

धर्मनगरी को नशा मुक्त बनाने के प्रयास में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जगह जगह छापेमारी करते हुये रोजाना बड़ी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा जा रहा है।

05:18 PM Aug 28, 2022 IST | Ujjwal Jain

धर्मनगरी को नशा मुक्त बनाने के प्रयास में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जगह जगह छापेमारी करते हुये रोजाना बड़ी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा जा रहा है।

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी)ः धर्मनगरी को नशा मुक्त बनाने के प्रयास में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जगह जगह छापेमारी करते हुये रोजाना बड़ी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से नगर कोतवाली पुलिस जगह-जगह दबिशे व छापेमारी कार्रवाई कर भारी मात्रा में अवैध शराब व स्मेक पकड़कर आरोपियों को जेल भेज रही है। इसी कड़ी में आज नगर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से अवैध शराब के साथ 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।हरिद्वार के एसएसपी द्वारा शहर में अवैध शराब, मादक पदार्थ/ नशीले पदार्थ, सट्टा जुआ एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग करते हुये प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के आदेश सम्बन्धित कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को देते हुए देवभूमि को नशा मुक्त करने हेतु अलग अलग टीम गठित करते हुए जगहों-जगहों पर सघन चैकिंग अभियान छेड़ा हुआ है।
Advertisement
पकड़े गए आरोपियों में 02 महिला श्रीमति बीना पत्नी सुरेश निवासी कुंजगली खडखडी , गजा सिंह पुत्र धीर सिंह निवासी बीएसएनएल ऑफिस के पास सरकारी गल्ले की दुकान के पास, आशा देवी पत्नी अशोक कुमार निवासी इन्द्राबस्ती, अर्पित आनन्द पुत्र श्याम सुन्दर निवासी पालिका बाजार अपर रोड कोतवाली नगर व मूलचन्द पुत्र खलान निवासी ग्राम बराठा थाना बराठा जिला सागर मध्य प्रदेश हाल पता झुग्झी झोपडी चण्डी घाट थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार को आबकारी अधिनियम की धाराओं के अन्तर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, पुलिस टीम में सुमित कुमार, जितेन्द्र राणा, अंशुल अग्रवाल, रमेश सिह व आनंद शामिल रहे। 
Advertisement
Next Article