Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हरियाणा में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को बिना वैक्सीन लगवाए स्कूलों में नहीं मिलेगा प्रवेश

हरियाणा सरकार ने बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चे जिन्हें कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है

05:18 PM Jan 15, 2022 IST | Desk Team

हरियाणा सरकार ने बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चे जिन्हें कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है

हरियाणा सरकार ने बच्चों के वैक्सीनेशन  को लेकर शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज  ने कहा है कि 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चे जिन्हें कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है, उन्हें स्कूल में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में मौजूदा कोरोना वायरस स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान भी ये दिशा निर्देश जारी किए।
Advertisement
बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने 15 से 18 साल के सभी बच्चों के अभिभावकों से अपने बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण कराने का आग्रह किया, क्योंकि जब स्कूल खुलेंगे तो जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
26 जनवरी तक बंद हैं स्कूल
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने 26 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया हुआ है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने इसकी घोषणा की थी। छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई जारी है। स्कूल-कॉलेज आगामी परीक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए पढ़ाई कराएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि बच्चों को फिलहाल स्कूल बुलाकर कोई जोखिम नहीं उठा सकते। मार्च महीने में परीक्षाएं होनी हैं। इस बार आठवीं की बोर्ड परीक्षा होगी, उसे देखते हुए शिक्षक पूरी तन्मयता के साथ ऑनलाइन पढ़ाई करवाएं और बच्चों का मूल्यांकन भी करें। कोरोना के मामले और बढ़ने पर छुट्टियां आगे बढ़ाई जा सकती हैं। 
 एक्टिव मरीजों की संख्या 41,420 
बता दें कि, हरियाणा में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेशभर से 8,841 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 41,420 हो गई है। शुक्रवार को हरियाणा के सभी जिलों से नए केस मिले हैं। प्रदेश में कुल 169 ओमीक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि इनमें से 162 ओमीक्रोन मरीज ठीक हो गए हैं। फिर भी प्रदेश में 7 ओमीक्रोन के एक्टिव मामले हैं।
Advertisement
Next Article