Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सिर्फ एक हफ्ते में ही ‘Drishyam 2’ की 100 करोड़ क्लब में हुई एंट्री, मात्र 60 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म

अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम 2’का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और रिलीज के बाद सिर्फ एक हफ्ते के अंदर ही फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई को पार कर दिया है। बता दें कि ये फिल्म करीब 60 के बजट में बनी थी और मात्र सात दिनों में ही इस फिल्म ने अपने बजट का लगभग दोगुना प्रॉफिट कमा लिया है।

03:43 PM Nov 25, 2022 IST | Desk Team

अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम 2’का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और रिलीज के बाद सिर्फ एक हफ्ते के अंदर ही फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई को पार कर दिया है। बता दें कि ये फिल्म करीब 60 के बजट में बनी थी और मात्र सात दिनों में ही इस फिल्म ने अपने बजट का लगभग दोगुना प्रॉफिट कमा लिया है।

बॉलीवुड
इंडस्ट्री में बीते कई समय से रिलीज हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कुछ कमाल
नहीं दिखा पा रही है। अगर यूं कहे कि ये साल बॉलीवुड के लिए काफी फीका रहा है, तो
ये कहना गलता नहीं होगा, लेकिन 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन
स्टारर
दृश्यम 2 ने इन तमाम
बातों को गलत साबित कर दिखाया। इस फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ एक हफ्ता ही हुआ
है और इस मूवी ने अभी से
100 करोड़ के क्लब
में अपनी जगह बना ली है।

Advertisement

इस फिल्म का लोग
लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों से जबरजस्त
रिस्पॉन्स मिला, इसलिए तो सिर्फ एक हफ्ते के अंदर ही फिल्म ने
100 करोड़ की कमाई को पार कर दिया है। बता दें कि
ये फिल्म करीब 60 करोड़  के बजट में बनी है और मात्र सात दिनों में ही इस फिल्म ने अपने
बजट का लगभग दोगुना प्रॉफिट कमा लिया है, जिसके बाद फिल्म के मेकर्स के साथ साथ
फिल्म की कास्ट भी काफी खुश होंगे।


दरअसल, हाल ही
में फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म
दृश्यम 2 का लेटेस्ट कलेक्शन शेयर करते हुए एक ट्वीट किया है। तरण
लिखते है,
दृश्यम 2 नॉट आउट है। पहले हफ्ते में फिल्म ने सॉलिड
स्कोर बनाया है। अब दूसरे हफ्ते पर सभी की निगाहें हैं। शुक्रवार
15.38 करोड़, शनिवार 21.59 करोड़, रविवार 27.17 करोड़, सोमवार 11.87
करोड़, मंगलवार 10.48 करोड़, बुधवार 9.55 करोड़, गुरुवार 8.62
करोड़। कुल 104.66 करोड़।

अभिषेक पाठक के निर्देशन  में बनी इस फिल्म
में अजय देवगन
, श्रेया सरन, तब्बू, अक्षय खन्ना, रजत कपूर, इशिता दत्ता जैसे कई कलाकार है। ये फिल्म लगातार ब़ॉक्स
ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। सातवें दिन मूवी ने 100 करोड़ का
आंकड़ा पार कर लिया है और अभी भी फिल्म अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है।

अगर इसी तरह से
चीजें रही तो, हो सकता है कि जल्द ही ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में भी एंट्री कर
लें। हालांकि 25 नवंबर को वरूण धवन और कृति सेनन स्टारर
भेड़िया रिलीज होने के
बाद
दृश्यम 2 की कमाई पर इसका
असर पड़ सकता है। अजय देवगन के वर्कफ्रेंट की बात करें तो, उनकी अपकमिंग फिल्म
भोला का टीजर रिलीज
हो गया है, जिसमें उनका दमदार लुक देखने को मिल रहा है।
दृश्यम 2 की सक्सेस के
बाद अब हर किसी की नजरें उनकी इस फिल्म पर टिकी हुई है।

Advertisement
Next Article