Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Lords टेस्ट में Jasprit Bumrah का जलवा, पांच विकेट लेकर रचा इतिहास लेकिन क्यों नहीं किया सेलिब्रेट

09:50 AM Jul 12, 2025 IST | Juhi Singh

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए न सिर्फ इंग्लैंड की पहली पारी को 387 रनों पर समेटा, बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। बुमराह ने इस मैच में पांच विकेट झटकते हुए पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ दिया और विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए।

Advertisement

लॉर्ड्स की स्विंग लेती पिच पर बुमराह ने अपनी सटीक लाइन-लेंथ और बेमिसाल रफ्तार से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। उनकी अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 387 रनों पर रोक दिया। बुमराह ने इस दौरान 15वीं बार टेस्ट में पांच विकेट लेने का कारनामा किया, जिसमें से 13 बार उन्होंने यह कमाल विदेशी जमीन पर किया है। इसी के साथ वह कपिल देव को पछाड़ते हुए इस सूची में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं। कपिल देव के नाम विदेशी धरती पर 12 बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड था।

दूसरे दिन का खेल हालांकि सिर्फ बुमराह की गेंदबाजी तक ही सीमित नहीं रहा। सुबह के सत्र में गेंद बदलने को लेकर एक बड़ा विवाद भी देखने को मिला। दरअसल, भारत ने 91वें ओवर में दूसरी नई गेंद की मांग की थी, लेकिन अंपायरों ने टीम इंडिया को जो गेंद सौंपी, वह अपेक्षाकृत पुरानी प्रतीत हो रही थी। इसे लेकर कप्तान शुभमन गिल काफी नाराज़ दिखे और अंपायरों से तीखी बहस करते नजर आए। यहां तक कि उन्होंने अंपायर के हाथ से गेंद भी छीन ली थी। जब इस विवाद पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया। बुमराह ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं कुछ नहीं कहना चाहता क्योंकि मैं अपनी मैच फीस नहीं कटवाना चाहता। मैं बहुत मेहनत करता हूं, ढेर सारे ओवर फेंकता हूं, इसलिए पैसे नहीं कटवाने हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जो गेंद दी गई, वे उसी से गेंदबाजी कर रहे थे, और यही सच है। कभी गेंद आपके पक्ष में होती है, कभी नहीं लेकिन आप जो मिला है, उसी से काम करना होता है।

जब बुमराह ने पांचवां विकेट लिया तो वह बहुत शांत स्वभाव से टीम के बाकी खिलाड़ियों के पास आए। ऐसा लग रहा था कि वह जश्न नहीं मनाना चाहते, लेकिन मोहम्मद सिराज ने जबरदस्ती उनका हाथ ऊपर उठाया और इसी के साथ लॉर्ड्स की बालकनी में बैठे दर्शकों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। यह क्षण बेहद खास था न सिर्फ टीम इंडिया के लिए, बल्कि बुमराह के करियर के लिए भी। बुमराह ने कहा, “ऑनर्स बोर्ड पर नाम आना बहुत अच्छा लगता है। यह वह चीज है जिसे हर क्रिकेटर हासिल करना चाहता है। अब मैं अपने बेटे को गर्व से बता सकता हूं कि मैंने लॉर्ड्स में पांच विकेट लिए थे।”

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ यह पांचवां फाइव विकेट हॉल लिया है जो कि किसी भी एक टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे चार बार यह कारनामा कर चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ ही उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट भी लिए हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में पांच विकेट लेना और ऑनर बोर्ड पर नाम दर्ज कराना किसी भी खिलाड़ी के लिए सपना होता है। सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाज का नाम भी लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर नहीं है, लेकिन बुमराह ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल कर लिया है।

Advertisement
Next Article