Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लुधियाना में दिन दिहाड़े पुलिस वर्दीधारी मुलाजिम बनकर राजस्थान के व्यापारी से 2 लाख रुपए लूटे

NULL

02:11 PM Nov 10, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : स्थानीय रूपा मिस्त्री गली में सरेआम दो मोटर साइकिल सवार लूटेरों ने राजस्थान से आए हुए एक व्यापारी  भगत तनवर से दो लाख रूपये की नगदी लूट ली और रफूचक्कर हो गए। इन लूटेरों ने व्यापारी को पुलिस मुलाजिम बताकर रोका और तलाशी लेने के बहाने नकदी लूट ली। घटना की जानकारी मिलते ही संपर्क पुलिस थाना मुलाजिम अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच  गए और गहन जांच पडताल जारी है।  उल्लेखनीय है कि औद्योगिक नगर लुधियाना कलपुर्जो व हौजरी के नाम से देश भर में विखयात है तथा पहले भी दूसरे राज्यों से आए व्यापारियों को पुलिस मुलजिम बनकर लूटने की घटनाएं हो चुकी है।

हाल ही में तिब्बत से आए व्यापारियों को भी लूट लिया गया था और लूटेरे अभी तक पुलिस की गिरफत से दूर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार  पीडि़त भरत तंवर  एक व्यापारी है और राजस्थान के चुरू से यहां माल लेने आया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं पर, क्षेत्रवासियों का आरोप था कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। इस क्रम में, पीडि़त भरत तंवर ने बताया कि उसने घंटाघर चौक से रिक्शा लिया था। तभी मोटर साइकिल सवार दो लोग उसके पीछे लगे थे। रूपा मिस्त्री गली पहुंचने पर उन्होंने उसे रोका और खुद को पुलिस वाले बताकर जांच करवाने को बोला। आरोपियों के हाथों से कुछ अजीब से बदबू आ रही थी।

आरोपियों ने कहा कि चौहान नाम से उनके अधिकारी आगे खड़े हैं और तुम अपनी जांच करवाओ। इस दौरान आरोपियों ने जांच के बहाने उसके बैग से दो लाख रुपए निकालकर, वापिस रखे, जो बाद में गायब थे।उधर, इस वारदात की सी.सी.टी.वी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें साफ दिख रहा है कि मोटर साइकिल सवार व्यक्ति रिक्शे पर सवार भरत को रोकता है। इसके बाद पीछे से टोपी पहने दूसरा आरोपी आता है, जो वारदात को अंजाम देते हैं। जबकि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सी.सी.टी.वी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है और मामले की जांच जारी है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article