टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

लुधियाना में आटो रिक्शा चालक द्वारा जिगरी यारों के साथ मिलकर डांसर के साथ सामूहिक जबर-जनाह

पंजाब के औद्योगिक नगर में स्थित कस्बा मेहरबान के अंतरगत इलाके बाजड़ा सडक़ पर आटो रिक्शा चालक और उसके दो साथियों द्वारा डांसर के साथ

06:58 PM Oct 06, 2018 IST | Desk Team

पंजाब के औद्योगिक नगर में स्थित कस्बा मेहरबान के अंतरगत इलाके बाजड़ा सडक़ पर आटो रिक्शा चालक और उसके दो साथियों द्वारा डांसर के साथ

लुधियाना : पंजाब के औद्योगिक नगर में स्थित कस्बा मेहरबान के अंतरगत इलाके बाजड़ा सडक़ पर आटो रिक्शा चालक और उसके दो साथियों द्वारा डांसर के साथ सामूहिक जबरजनाह करने का मामला सामने आया है। कथित दोषी डांसर से सोने के गहने और नकदी लूटकर फरार हुए है। पुलिस ने इस मामले के मुख्य कथित दोषी आटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार आर्केस्टा डांसर युवती जालंधर बाईपास के लिए ऑटो में बैठी। ऑटों में पहले से ही दो व्यक्ति मौजूद थे। ड्राइवर उनसे नाम लेकर बात कर रहा था। इसी दौरान पीछे बैठे दोनों लोगों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाया और उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने उसकी शिकायत पर थाना मेहरबान में मामला दर्ज कर एक आरोपित को काबू कर लिया है।

मॉडल टाउन के डॉ. अंबेडकर नगर निवासी युवती ने बताया कि वह बस स्टैंड से ऑटो में जालंधर बाईपास के लिए बैठी थी। इसी दौरान ऑटो में पहले से तीन व्यक्ति बैठे हुए थे। वे आपस में एक-दूसरे का नाम लेकर बात कर रहे थे। गुरदित सिंह नामक व्यक्ति ऑटो चला रहा था। शमशेर अली और बॉबी उसके अगल-बगल में बैठे हुए थे।

सुखबीर की विरोधता के बाद अब बड़े बादल के विरोध की कोशिश

युवती के मुताबिक इनमें से एक ने उसे कोई नशीली दवा सुंघा दी, जिससे वह बेहोश हो गई। जब होश आया तो वह किसी सुनसान जगह पर थी और तीनों ने उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया। वे उसका पर्स लेकर फरार हो गए जिसमें उसके कान के टॉप्स, मोबाइल फोन और दस हजार रुपये कैश था।

पीडि़ता के मुताबिक वह किसी तरह अपने घर पहुंची और पूरी कहानी अपने परिजनों को सुनाई। पुलिस ने शिकायत मिलने पर युवती का मेडिकल करवाने के बाद गुरदित सिंह निवासी मॉडल कॉलोनी, शमशेर और बॉबी के खिलाफ थाना मेहरबान में आपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और बाकी दो कथित दोषियों को दबोचने के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने गिरफतार किए गए दोषी को आज बाद दोपहर अदालत में पेश किया, जहां न्यायधीश ने 3 दिन का रिमांड दिया है।

युवती को ऑटो का नंबर था याद, उसी आधार पर पकड़े
जांच अधिकारी एएसआइ अर्शप्रीत सिंह के अनुसार युवती को ऑटो का नंबर याद था और वह तीनों एक-दूसरे के नाम लेकर बात कर रहे थे। इसी आधार पर ही तीनों को नामजद किया गया है। इनमें से गुरदित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि दो अन्य आरोपितों की भी शिनाख्त हो चुकी है और उन्हें भी जल्द काबू कर लिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article