मथुरा में मंदिर से लौट रहे एक बिल्डर पर बदमाशों ने बरसाई अंधाधुंध गोलियां, पत्नी की मृत्यु पति घायल
उत्तर प्रदेश के मथुरा में शनिवार को कोसीकलां कस्बे के निकट कोकिलावन में स्थित शनिदेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे फरीदाबाद के बिल्डर दम्पति पर मोटरसाइकिल सवार तीन हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं जिससे बिल्डर की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और बिल्डर घायल हो गए।
12:26 AM Dec 20, 2020 IST | Shera Rajput
उत्तर प्रदेश के मथुरा में शनिवार को कोसीकलां कस्बे के निकट कोकिलावन में स्थित शनिदेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे फरीदाबाद के बिल्डर दम्पति पर मोटरसाइकिल सवार तीन हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं जिससे बिल्डर की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और बिल्डर घायल हो गए।
एसपी (देहात) श्रीश चन्द ने बताया, फरीदाबाद निवासी सुनील (35) पुत्र रामकिशन अपनी पत्नी प्रीति के साथ शनिवार देर शाम कोसीकलां में शनिदेव मंदिर में दर्शन कर कार से घर लौट रहे थे कि इसी बीच शालीमार रोड पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर कार को रोक लिया और कार के रुकते ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।
उन्होंने बताया कि प्रीति की सिर में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुनील के बाजू में गोली लगी है।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है तथा पति को निकट के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस घटना की छानबीन में लगी है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel