For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mirzapur 3 ट्रेलर में 'कालीन भैया' और 'गुड्डू पंडित' नहीं, सिर्फ 8 सेकेंड दिखने वाले पंकज त्रिपाठी ने लूट ली महफिल

10:29 AM Jun 21, 2024 IST | Priya Mishra
mirzapur 3 ट्रेलर में  कालीन भैया  और  गुड्डू पंडित  नहीं  सिर्फ 8 सेकेंड दिखने वाले पंकज त्रिपाठी ने लूट ली महफिल

अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' का ट्रेलर गुरुवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में फाइव स्टार होटल में लॉन्च किया गया। इस बार मिर्जापुर की कुर्सी को लेकर बेहद खतरनाक लड़ाई देखने को मिलेगी। ट्रेलर की शुरुआत में ही गुड्डू पंडित त्रिपाठी चौक पर लगी कालीन भैया की मूर्ति तोड़ते हुए दिखते हैं और डायलॉग बोलते हुए कहते है, 'लोगों को बताने का, कालीन भैया गॉन और गुड्डू पंडित ऑन।'

मिर्जापुर 3 में नजर आएंगे ये कलाकार

पिछले सीजन की तरह, इस बार भी सीरीज में हत्या और खून खराबा देखने को मिलेगा। शो में श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेनयुली, हर्षिता शेखर गौर, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और मनु ऋषि चड्ढा लीड रोल में हैं। मिर्जापुर के सिंहासन के लिए कालीन भैया और गुड्डू पंडित की टक्कर साफ देखने को मिलेगी। पिछले सीजन में बड़ा कांड करने के चलते इस सीजन में गुड्डू के दुश्मनों की संख्या बढ़ गई है। अब उनके पीछे कालीन भैया की फौज है। लेकिन यहां पर ट्विस्ट यह है कि कालीन भैया की बीवी गुड्डू के साथ है। ट्रेलर में वह कहती नजर आ रही हैं- 'गुड्डू पंडित को कोई चैलेंज नहीं कर सकता, ये मेसेज पूरे पूर्वांचल में गूंजना चाहिए।'

इस सीरीज में पूर्वांचल के अपराध की कहानी देखने को मिलेगी

इनके अलावा, गोलू गुप्ता का किरदार निभा रही श्वेता त्रिपाठी इस बार लेडी डॉन के तौर पर सामने आएंगी। वह कुछ बड़ा करने की प्लानिंग में है। ट्रेलर के आखिर में पंकज त्रिपाठी कुछ सेकंड के लिए नजर आते हैं और कहते हुए सुनाई देते हैं, 'ये गद्दी ये परंपरा बाउजी और हमने बनाई थी। अब वो करवाएंगे जो पूर्वांचल के इतिहास में आज तक नहीं हुआ।' बता दें कि सीरीज में पंकज त्रिपाठी का किरदार कालीन भैया मिर्जापुर के किंग हैं। वह अपना सिंहासन बेटे मुन्ना को दे रहे थे, लेकिन मुन्ना की अब मौत हो चुकी है। ऐसे में इस पर हर कोई आंखें गड़ाए बैठा है। इस सीजन में देखना मजेदार होगा कि आखिर सत्ता किसके हाथ में होती है?

कब रिलीज होगी सीरीज ?

डायरेक्ट गुरमीत सिंह ने कहा, "'मिर्जापुर' के पहले दो सीजन देश में स्ट्रीमिंग स्पेस में क्राइम थ्रिलर जॉनर के लिए गेम चेंजर साबित हुए। 'मिर्जापुर 3' के साथ हम इस नैरेटिव को एक नए स्तर पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें हर एक किरदार के जीवन के नए पहलुओं पर ध्यान दिया गया है। हम इस सीजन को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। दर्शक मिर्जापुर के सिंहासन के लिए होने वाले संघर्ष को देखें।'' एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर द्वारा निर्देशित यह सीरीज 5 जुलाई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×