पाकिस्तान में पथरी के नाम पर हो रहा खेला! 25 लोगों की निकाल ली किडनी-VIDEO
पाकिस्तान में पथरी के नाम पर 25 लोगों की निकाल ली किडनी
कुछ लोग डॉक्टर बनकर सादीकाबाद के एक गांव में पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को यह कहकर डराया कि उनकी किडनी में पथरी है और अगर समय रहते ऑपरेशन नहीं किया गया, तो जान का खतरा हो सकता है.
Pakistan News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सादीकाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक वायरल वीडियो के जरिए यह खुलासा हुआ है कि इलाज के बहाने ग्रामीणों की किडनियां चोरी की गईं हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि कुछ लोग डॉक्टर बनकर सादीकाबाद के एक गांव में पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को यह कहकर डराया कि उनकी किडनी में पथरी है और अगर समय रहते ऑपरेशन नहीं किया गया, तो जान का खतरा हो सकता है. इसके बाद इन कथित डॉक्टरों ने बेहद सस्ते इलाज का लालच देकर कई ग्रामीणों को अपने जाल में फंसा लिया.
25 लोगों की निकाली गई किडनी
रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक लगभग 25 ग्रामीणों की किडनी निकाले जाने की पुष्टि हुई है. पीड़ितों में कई बच्चे भी शामिल हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग खटियों पर लेटे हुए हैं, उनके पेट पर पट्टियाँ बंधी हुई हैं, जो इस बात का संकेत देती हैं कि उनका हाल ही में ऑपरेशन हुआ है.
वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. ट्विटर (अब एक्स) पर ‘@pakistan_untold’ नामक अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे हजारों लोग देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो में ग्रामीणों की हालत देखकर हर कोई आक्रोशित है.
लोगों की सरकार से न्याय की मांग
इस घटना के सामने आने के बाद आम जनता का गुस्सा फूट पड़ा है. सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तान सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कई यूज़र्स ने कमेंट कर यह तक लिखा कि, “ऐसी अमानवीय घटनाएं केवल पाकिस्तान जैसे देशों में ही हो सकती हैं.” वहीं कुछ ने सरकार को इस लापरवाही के लिए पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया है.
25 Pakistani kids had their kidneys removed under the pretext of treating kidney stones.
Jinnah said, “Pakistan will be Islam’s laboratory.” This is the outcome.pic.twitter.com/Kf3t3lYfdm
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) June 5, 2025
पाकिस्तान के लिया फीका पड़ा ईद का जश्न, BLA ने 12 सैनिकों की ली जान
क्या कहती है यह घटना?
यह मामला केवल एक आपराधिक घटना नहीं, बल्कि सिस्टम की नाकामी को भी उजागर करता है. सवाल यह उठता है कि आखिर कैसे कोई बिना किसी वैध मेडिकल रजिस्ट्रेशन के, इतनी बड़ी संख्या में ऑपरेशन कर सकता है? यह घटना इस बात की ओर भी इशारा करती है कि ग्रामीण इलाकों में जागरूकता और स्वास्थ्य सुविधाओं की कितनी कमी है.