फगवाड़ा में मिस्त्री ने आरा मशीन के साथ गर्दन काटकर की खुदकुशी
पंजाब के दोआबा में स्थित फगवाड़ा में आरा मशीन से एक मिस्त्री कथित तौर पर लकड़ी को काटने वाले आरा मशीन से अपनी गर्दन काटकर खुदकुशी कर लिए जाने की दुखदाई खबर मिली है।
02:41 PM Dec 21, 2019 IST | Shera Rajput
लुधियाना- फगवाड़ा : पंजाब के दोआबा में स्थित फगवाड़ा में आरा मशीन से एक मिस्त्री कथित तौर पर लकड़ी को काटने वाले आरा मशीन से अपनी गर्दन काटकर खुदकुशी कर लिए जाने की दुखदाई खबर मिली है।
Advertisement
मृतक की पहचान 65 वर्षीय अजीत सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी हदियावाद फगवाड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में सूचना पाकर मौके पर पहुंचते हुए कार्रवाई शुरू कर दी और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसी मामले में डीएसपी सुरिंद्र चंद ने बताया कि पुलिस स्टेशन सिटी के प्रमुख विजय कंवरपाल सिंह इसकी जांच में जुटे है, उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे परविंद्र कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि उसके पिता अजीत सिंह पिछले कई सालों से गुरमुख सिंह के लकड़ी काटने के कारखाने में काम करते थे।
उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम अचानक आरे की तेजधार ब्लेड में गर्दन कट जाने के कारण उनकी मौत हुई है। मोके पर पुलिस ने मृतक अजीत सिंह के बेटे के बयान पर 174 की कार्रवाई अमल में लाई है।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement