Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सांवराद में पटरी पर लौट रही व्यवस्था

NULL

09:46 AM Jul 16, 2017 IST | Desk Team

NULL

नागौर: आनंदपाल को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित हुई सभा में हुई हिंसा व उपद्रव के बाद शनिवार को सांवराद में व्यवस्था पटरी पर लाने की कवायद तेज कर दी गई है। सांवराद में शनिवार को कफ्र्यू में सुबह दो घंटे की ढील दी गई। इस दौरान भारी पुलिस जाप्ते के बीच लोग घरों से बाहर निकले व जरूरत का सामान आदि खरीदा। वहीं सांवराद में पुलिस एहतियात के लिए 20 जुलाई तक कफ्र्यू जारी रखने का फैसला किया है। जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम ने सांवराद में जारी कफ्र्यू की अवधि 20 जुलाई तक बढ़ा दी है। इसके साथ ही सांवराद गांव में शनिवार रात तक इंटरनेट सेवाओंं पर भी प्रतिबंध जारी रखा गया।

गौरतलब है कि सांवराद में बुधवार को भीड़ ने पुलिस पर हमला करने व ट्रैक उखाडऩे के बाद रात में कफ्र्यू लगा दिया गया था। उधर, आनंदपाल को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित सभा में हुई हिंसा में मारे गए लालचंद शर्मा के शव का शनिवार को तीसरे दिन भी पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार, सांवराद में शनिवार को भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा। इस दौरान कफ्र्यू में दी गई ढील में लोग घरों से बाहर आए और जरूरत का सामान आदि खरीदा। पुलिस के आला अधिकारी अभी भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए है। पुलिस जाब्ते के साथ एएसपी ज्ञानप्रकाश यादव, डिप्टी नरसीलाल मीणा, डीडवाना एसडीएम उत्तम सिंह, लाडनूं तहसीलदार आदू राम, एडीएम छगनलाल गोयल सांवराद में हर स्थिति पर प्रभावी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

न्याय नहीं मिला तो कर लूंगी सुसाइड: दुबई में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही आनंदपाल की बेटी चीनू ने एक ऑडियो वायरल कर कहा कि हमें न्याय नहीं मिला तो सुसाइड कर लूंगी। उसने कहा कि जो भी पुलिस-प्रशासन की ओर से दिखाया जा रहा है सब कुछ झूठ है। बिना सहमति के आनंदपाल की लाश रात में जला दी गई। उन्होंने कहा कि सूरज डूबने के बाद मेरे पापा की शवयात्रा निकाली गई, जो कि सही नहीं है।

Advertisement
Advertisement
Next Article