कुछ सेंकेडस में डिलीट हुई फोटो वापस ला सकते हैं फोन में
NULL
05:52 PM Jun 20, 2017 IST | Desk Team
लोगों को फोटो क्लिक करना कुछ ज्यादा ही पंसद है। इसलिए उनके फोन में हजारों की तदात में मिल सकती हैं। लेकिन कभी कबार वही फोटोस गलती से या फिर वायरस से डिलीट हो जाती हैं।
Advertisement
आप दुखी मत हों अगर आपकी भी फोटोस डिलीट हों गई हैं तो कुछ आसान सी ट्रिक्स हैं जिसेकी आप अपनी डिलीट हुई फोटो को वापस ले सकते हैं। जानते हैेें कुछ ट्रिक्स जिससे फोटा कुछ ही मिनटों में आ जाएगी।
चलिए जानते हैं यह ट्रिक
पहले तो आप प्ले स्टोर पर जाएं वहां पर जाकर दिग डीप अप्प सर्च करें।
सर्च करने के बाद दिग डीप अप्प को डाउनलोड कर लें। जैसे ही आप उस अप्प को खोलेंगे तो आपकी डिलीट हुई सारी फोटोस दिख जाएंगी।
जो भी तस्वीर आपको चाहिए तो आप उस फोटो पर क्लिक कीजिए और फिर रिस्टोर पर जाकर क्लिक कर दीजिए ऐसे करने से जितनी भी डिलीट हुई फोटोस वापस आ जाएंगी।
Advertisement