टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

आमरण अनशनकारी संतो के समर्थन में 2 को होगा सामूहिक उपवास

नीलकंठ महादेव शिवाला सुभाष नगर लुधियाना में धर्म प्रेमिओ की एक बैठक आमरण अनशनकारी संतो संत गोपाल दास जी एवम यति नरसिंहआनंद जी के समर्थन

06:49 PM Nov 29, 2018 IST | Desk Team

नीलकंठ महादेव शिवाला सुभाष नगर लुधियाना में धर्म प्रेमिओ की एक बैठक आमरण अनशनकारी संतो संत गोपाल दास जी एवम यति नरसिंहआनंद जी के समर्थन

लुधियाना : नीलकंठ महादेव शिवाला सुभाष नगर लुधियाना में धर्म प्रेमिओ की एक बैठक आमरण अनशनकारी संतो संत गोपाल दास जी एवम यति नरसिंहआनंद जी के समर्थन में हुई । लुधियाना कावड़ संघ के हरीश शर्मा बॉबी ने बताया की वर्तमान में संतजन कल्याण की भावना से आमरण अनशन कर रहे है।

Advertisement

संत गोपाल दास जी जो माँ गंगा के नैसर्गिक रूप,पवित्रता और निर्मलता के लिए 160 दिनों से ज्यादा समय से बिना अन्न जल के आमरण अनशन पर है। इसी दौरान महान पर्यावरणविद जी,डी अग्रवाल सानंद जी 112 दिन माँ गंगा के लिए संघर्ष करके अपने प्राण त्याग चुके है और अब संत गोपाल दास जी एस में वेंटिलेटर पर है। उनकी स्थिति बहुत खराब है।

निकाह से इंकार करने पर दरिंदे ने दुष्कर्म के उपरांत युवती पर फेंका तेजाब, दोनों हाथापाई में झुलसे

संत जी अपने लिए नही हम सब के लिये अनशन कर रहे है । पर सरकार संतो के प्रति संवेदनशील नही है।हम संतो के समर्थन में लुधियाना के सभी कावड़ संगठन 2 दिसंबर को सुबह 9 बजे जगराओं पुल पर शहीदों की प्रतिमाओं के नीचे एक दिन का बिना अन्न जल के सामूहिक उपवास रखेंगे ।

बहादुरके रोड असोसिएशन के प्रधान एवम प्रमुख उद्योगपति तरुण जैन बावा ने बताया कि संत यति नरसिंहआनद जी जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिये आमरण अनशन पर बैठे है । और संत जी की यह सोच राष्ट्र हित में है। जिस प्रकार से जनसंख्या बढ़ रही है देश की सभी नदियां नाले बन जायँगे ।  ओर भुखमरी चरम पर हो जायेगी।

पिने को पानी नही होगा रहने को जगह नही होगी तो विकास कहा से होगा इसलिए जनसं या नियंत्रण कानून इस समय देश की जरूरत है और हम सब कावड़ वालों के साथ इस सामूहिक उपवास में शामिल होंगे। जो संत हमारे लिये इतने दिनों से हमारे लिये भूखे है क्या हम एक दिन उनके लिए भूखे नही रह सकते। इसमें सभी गंगा प्रेमी ,धर्म प्रेमी ओर देश प्रेमी इस सामूहिक उपवास में शामिल होकर संतो का समर्थन करें ।

– रीना अरोड़ा

Advertisement
Next Article