Sajid Khan के सपोर्ट में Rakhi Sawant ने लगाया Sherlyn Chopra पर बड़ा इल्जाम, बोली- '6 महीने बाद...'
हाल ही में शर्लिन चोपड़ा पुलिस स्टेशन पहुंची जहां उन्होंने डायरेक्टर साजिद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अब इसे लेकर कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत का बयान सामने आया है, उन्होंने को पूरी तरह निर्दोष बताते हुए उल्टा शर्लिन पर ही कई आरोप लगा डाले हैं।
टीवी का मशहूर
रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। बिग बॉस कंटेस्टेंट और डायरेक्टर साजिद खान की एंट्री
जब से बिग बॉस के घर में हुई है तभी से सोशल मीडिया पर उनको शो से बाहर निकालने की
मांग हो रही है। उन्हें शो में बतौर कंटेस्टेंट देख हर कोई हैरान है क्योंकि मीटू
मूवमेंट के दौरान 10 महिलाओं ने साजिद खान पर सेक्शुअल हैरासमेंट के आरोप लगाए थे।
वहीं आरोप लगाने वाली महिलाओ में से एक एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा का नाम
भी है जो साजिद को बिग बॉस में देखकर आग बबूला हो गई है। हाल ही में शर्लिन इसे
लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची और साजिद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसी के साथ
उन्होंने बिग बॉस मेकर्स और सलमान खान पर गुस्सा निकाला, बल्कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को एक चिट्ठी लिखकर साजिद को शो से बाहर
निकालने की भी मांग की। वहीं अब इसे लेकर ड्रामा क्वीन राखी सावंत का बयान सामने
आया है जिसमें वो शर्लिन को खरी-कोटी सुनाती दिख रही हैं।
राखी सावंत का वायरल वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से इंस्टग्राम पर शेयर किया गया
है जिसमें वह मीडिया से बात करते हुए शर्लिन चोपड़ा के आरोपों पर खुलकर अपनी राय
रखती दिख रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पैपराजी ने जब राखी से पूछा कि
शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के खिलाफ पुलिस
में शिकायत दर्ज कराई है, इस पर उनक क्या कहना है?