Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अग्निपथ योजना को वापस करने की मांग के समर्थन में लोजपा-(रा.) ने मुँह पर काला पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला

लोजपा-(रामविलास) ने आज अग्निपथ योजना को वापस करने,छात्र नौजवानों के सीधे नियुक्ति प्रकिया शुरू करने और आन्दोलनकारी छात्र नौजवानों के विरुद्ध दमनात्मक कारवाई बंद करने की मांग के समर्थन में लोजपा-(रा.) राज्य मुख्यालय श्रीकृष्णापूरी पटना से पार्टी के संस्थापक पद्मभूषण रामविलास पासवान के तैल्य-चित्र पर

08:35 PM Jun 18, 2022 IST | Desk Team

लोजपा-(रामविलास) ने आज अग्निपथ योजना को वापस करने,छात्र नौजवानों के सीधे नियुक्ति प्रकिया शुरू करने और आन्दोलनकारी छात्र नौजवानों के विरुद्ध दमनात्मक कारवाई बंद करने की मांग के समर्थन में लोजपा-(रा.) राज्य मुख्यालय श्रीकृष्णापूरी पटना से पार्टी के संस्थापक पद्मभूषण रामविलास पासवान के तैल्य-चित्र पर

पटना पंजाब केसरी: लोजपा-(रामविलास) ने आज अग्निपथ योजना को वापस करने,छात्र नौजवानों के सीधे नियुक्ति प्रकिया शुरू करने और आन्दोलनकारी छात्र नौजवानों के  विरुद्ध दमनात्मक कारवाई बंद करने की मांग के समर्थन में लोजपा-(रा.) राज्य मुख्यालय श्रीकृष्णापूरी पटना से पार्टी के संस्थापक पद्मभूषण रामविलास पासवान के तैल्य-चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद मुँह पर काला पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला। जुलूस के आगे बड़ा बैनर लेकर प्रदर्शनकारी  चल रहे थे जिसमें लिखा था”क्षुब्ध ह्दय है,बंद जुवान”अग्निपथ वापस लो।
Advertisement
चिराग पासवान के साथ पार्टी के सभी राष्ट्रीय और प्रदेश के पदाधिकारी हजारों की संख्या में मुँह पर काली पट्टी बांधे साथ चल रहे थे,पार्टी के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र विवेक, युवा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अजय कुमार,पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नन्द किशोर यादव,प्रदेश सचिव दिलीप यादव,मीडिया प्रभारी कुन्दन पासवान, प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट,प्रो.विनीत सिंह,दिनेश पासवान, अनुपम पासवान, वरिष्ठ नेता डॉ. सुधीर कुमार,राकेश कुमार सिंह उर्फ गबरू सिंह,युवा प्रदेश प्रधान महासचिव प्रकाश कुशवाहा, प्रदेश महासचिव विभीषण शर्मा,किसान प्रकोष्ठ के सुदीप्त कुमार मौन-मार्च में शामिल पार्टी जनों को कतार वद्ध कर रहे थे।
 मौन-मार्च बेली रोड धरना चौक पहुँचा जहां बड़ी संख्या में बेरियर लगाकर तैनात पुलिस बल ने रोका। अवरोध के बाद प्रशासन ने 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को राजभवन ले गई। प्रतिनिधि ने राजभवन में 11 सूची मांग पत्र दिया।
पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पाण्डेय, राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक सतीश कुमार,राष्ट्रीय महासचिव डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी, वरिष्ठ नेता डॉ. सत्यानंद शर्मा,राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व विधायक अच्युतानंद सिंह,छात्र के प्रदेश अध्यक्ष सीमांत मृणाल पासवान शामिल थे।
Advertisement
Next Article