Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

देश में कैंडल मार्च के रोष प्रदर्शनों के बीच लुधियाना में 2 बच्चियों के साथ फिर हुआ दुष्कर्म

NULL

07:47 PM Apr 20, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना  : कठुआ और उन्नाव की बदनाम भरी घटनाओं के पश्चात जहां देशभर में सभ्य लोगों का लाबादा ओढ़े लोग बच्चियों से हुइ ज्यादतियों के विरूद्ध कैं डल मार्च करते हुए धड़ाधड़ सरकार के विरूद्ध रोष प्रदर्शन कर रहे है, वही दूसरी तरफ मुल्क के अलग-अलग हिस्सों से दुष्कर्म की खबरें भी झनकर निरंतर आ रही है। ऐसी ही घटनाओं के बीच पंजाब की आर्थिक राजधानी के नाम से विख्यात लुधियाना में ऐसी ही दो शर्मनाक घटनाएं घटित हुई, जिसमें 10 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले खाकी वर्दीधारी पंजाब पुलिस का कंसटेबल निकला, जो अब उसी थानों की सलाखों के पीछे बंद है, जहां घटना से पहले बड़े रौब के साथ वह डयूटी कर रहा था जबकि दूसरी एक अन्य घटना 13 वर्षीय बच्ची के साथ घटित हुई, जिसका आरोपी फरार बताया जा रहा है, हालांकि सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी दबोच लिया है। फिलहाल इसकी पुष्टि आला अधिकारी नहीं कर रहे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहली घटना पुलिस स्टेशन मेहरबान की है, यह तो बच्ची का सौभागय था कि दुष्कर्म का शिकार होने से पहले बच्ची की मां मौके पर पहुंच गई और आरोपी कंसटेबल अवतार सिंह भाग निकला। बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके कंसटेबल को रिमंाड पर लेकर पूछताछ शुरू की है।

पुलिस को दी शिकायत में बच्ची की मां ने बताया कि उसके पति की चार साल पहले मौत हो चुकी है और वह स्वयं एक फैक्ट्री में दिहाड़ीदार मजदूरी का काम करती है और 10 साल की बेटी के साथ किराए के मकान में रहती है। जबकि आरोपी कंसटेबल अवतार सिंह रिहायशी स्थल की निचली मंजिल पर रहता है। महिला के मुताबिक घटना के वक्त वह अपनी बेटी को सुलाकर किसी काम के सिलसिले में पड़ोसी के पास गई थी। कुछ देर पश्चात जब वह वापिस आई तो कमरे की लाइट बंद थी। महिला के मुताबिक जब उसने अपने कमरे की लाइट जलाई तो अचानक आरोपी कमरे से भागता हुआ निकल गया। महिला के मुताबिक जब उसने अपनी सोई हुई बेटी की तरफ देखा तो उसके कपड़े उतरे हुए थे, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इसी प्रकार दूसरी घटना 13 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की है और आरोपी नीरज कुमार है। पुलिस स्टेशन जमालपुर की पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। फिलहाल लडक़ी का सिविल अस्पताल में मैडीकल करवाया गया। जानकारी के मुताबिक बच्ची का पिता भी मजदूरी करता है और ककाधौला रोड़ पर खेतों में बने मोटर के कमरे में सहपरिवार रहता था कि घटना के वक्त वह अपनी पत्नी के साथ काम पर गया था। बेटी कमरे में अकेली थी। सुबह 10 बजे के करीब आरोपी नीरज ने बच्ची को धमकाते हुए कहा कि वह उसके माता-पिता को जान से मार देंगा, अन्यथा उसे मर्जी मुताबिक करने दे। इसी बीच बच्ची के माता-पिता पहुंच गए, जिन्हें देखकर आरोपी फरार हो गया। बहरहाल देशभर में दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही और लोग हर रोज कैंडल मार्च कर रहे है। जनसाधारण की मांग है कि कानून के डर के बिना समाज में ऐसी घटनाएं बढ़ रही है। जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता है।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ ।

Advertisement
Advertisement
Next Article