Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सुरक्षाकर्मी के सिर में लोहे की राड मारकर हत्या

NULL

02:12 PM Jul 31, 2017 IST | Desk Team

NULL

बहादुरगढ़: शनिवार रात बहादुरगढ़ बेरी मार्ग पर फ्लाईओवर के पास ओमैक्स सिटी में कृष्ण नामक गार्ड की लौहे की राड मार कर हत्या कर दी गई। हत्या का पता उस समय लगा जब सुबह दूसरा गार्ड सुॅबह अपनी डयूटी पर आया। कृष्ण का शव मुख्य गेट के पास डिवाईडर पर खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला। 65 वर्षीय कृष्ण पुत्र मेहर सिंह लोवा खूर्द गांव का रहने वाला था जो पिछले पांच साल से ओमेक्स में बतौर सुरक्षा गार्ड काम कर रहा था। शनिवार शाम छह बजे वह अपनी डयूटी पर आया और सुॅबह का शव ओमेक्स के अंदर ही खून से लथपथ मिला। जिसकी सूचना गार्ड ने पुलिस और मृतक कृष्ण के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुला कर सबूत जुटाने का प्रयास किया। डीएसपी भगत राम, थाना सदर एसएचओ जसबीर सिंह भी मौके पर पहुंचे।

मौके पर मौजूद सदर सदर पुलिस के एस आई बलराज ने बताया कि मृतक कृष्ण के सिर मेें लौहे की कोई भारी चीज मार कर उसकी हत्या की गई । घटना स्थल पर काफी खून पडा हुआ था। मृतक के भजीते के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की टीम छानबीन कर रही है। हत्या के असली कारण का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद लगेगा। जिस जगह पर हत्या की गई वहां पर शराब की खाली बोतल, नमकीन की पुडिया और खाली गिलास भी पडे मिले जिससे पता चलता है कि गार्ड कृष्ण के साथ अन्य आदमी भी था और उन्होंने पहले शराब पी जिसके बाद हो सकता है उनमे झगडा हुआ हो और उस दौरान कृष्ण की मौत हो गई हो। सूत्रो से पता चला है कि पुलिस इस हत्याकांड में एक आदमी को पूछताछ के लिए राऊडअप किया है।

हत्याओं की बाढ: बहादुरगढ़ में हत्याओ की बाढ सी आई हुई है। सबसे ज्यादा हत्याएं सदर के एरिया में हो रही हैं। शायद ही कोई सप्ताह जाता हो जब किसी ने किसी गांवं में किस न किसी की हत्या न हो जाती हो। हत्याओं की बढती वारदातो से पुलिस भी काफी परेशान है, क्योंकि पुलिस हत्याओं के मामलों में ही उलझी रहती है।

– प्रेम शर्मा

Advertisement
Advertisement
Next Article