टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जालंधर में सरेआम प्रेम प्रसंग में नौजवान ने सेलसगर्ल को मारी गोलियां, बाद में की खुदकशी, हुई मौत

जालंधर के नकोदर चौक में घटित एक पंजाब के प्रसिद्ध व्यापारिक संस्थान के अंदर एक नौजवान शख्स द्वारा सरेआम गोलियां चलाने का मामला सामने आया

07:09 PM May 07, 2019 IST | Desk Team

जालंधर के नकोदर चौक में घटित एक पंजाब के प्रसिद्ध व्यापारिक संस्थान के अंदर एक नौजवान शख्स द्वारा सरेआम गोलियां चलाने का मामला सामने आया

लुधियाना-जालंधर : जालंधर के नकोदर चौक में घटित एक पंजाब के प्रसिद्ध व्यापारिक संस्थान के अंदर एक नौजवान शख्स द्वारा सरेआम गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां के नौजवान ने कंटीन में बैठी युवती को गोलियां मार दी। इसके बाद नौजवान ने स्वयं को भी गोली मार ली। इस हादसे में युवती गंभीर रूप से जख्मी है। जबकि नौजवान की मौके पर ही मौत हो गई। नौजवान द्वारा चलाई गई गोलियों के असल कारण अभी तक सामने नहीं आया। फिलहाल पुलिस तफतीश में जुटी है।

Advertisement

बताया जाता है कि गंभीर अवस्था में जिंदगी और मौत के लिए संघर्ष कर रही युवती जालंधर के भीड़भरे इलाके नकोदर रोड़ पर स्थित अंबेदकर चौक में स्थित नामी आटो एजेंसी में बतौरे सेलसगर्ल काम करती है। उस युवती की आयु 24 वर्षीय सीमा, निवासी कमल विहार, जालंधर के रूप में है और घटना आटो एजेंसी की ऊपरी मंजिल पर घटित हुई है और मृतक युवक करतारपुर का रहने वाला है। यह भी पता चला है कि युवती का अदालत में तलाक का केस चल रहा है।

मैं पंजाब का हूं, विरोधियों की आलोचना की परवाह नहीं : सनी देओल

सूत्रों कें मुताबिक शोरूम की दूसरी मंजिल पर दोपहर बाद एक युवक ने पिस्तौल से प्रेमिका को गोली मारने के बाद अपने सिर में भी गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि लडक़ी गंभीर रूप से घायल हो गई है। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से लडक़ी को पास स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया है। दूसरी ओर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, डीसीपी परमवीर सिंह परमार, एडीसीपी सुडरविली भी मौके पर पहुंच गए हैं।

बताया जा रहा है कि युवक लवली ऑटोज का पूर्व कर्मी था। उसने शो ऱूम की दूसरी मंजिल पर स्थित कैंटीन में युवती पर गोली चलाने के बाद खुदकशी कर ली। युवक के पास मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि वह लडक़ी से प्यार करता था, लेकिन उसकी कोई बात उसे तंग कर रही थी। इसी कारण उसने पहले उसे गोली मारी फिर अपनी जान दे दी।

पुलिस कमीश्रर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और लवली आटो के मालिक राकेश मित्तल ने मौके का जायजा लिया और घटना के उपरांत संबंधित पुलिस अधिकारियों को कमीश्रर साहिब ने अति आवश्यक हिदायतें जारी करते हुए लाश का पंचनामा तैयार करके शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल भेज दिया है।

सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article