Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एलपीजी सिलेंडर विस्फोट में विधायक मेवालाल चौधरी, उनकी पत्नी झुलसे

अधीक्षक ने बताया कि नीता चौधरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा जा रहा है।

11:21 AM May 28, 2019 IST | Desk Team

अधीक्षक ने बताया कि नीता चौधरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा जा रहा है।

बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक मेवालाल चौधरी और उनकी पत्नी नीता चौधरी सोमवार को देर रात पैतृक गाँव कमरगंज स्थित अपने मकान में रसोई गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट से झुलस गए। अपर पुलिस अधीक्षक हरि शंकर कुमार ने मंगलवार को बताया कि नीता चौधरी के शरीर का 90 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया है जबकि मेवालाल चौधरी के दोनों हाथ जख्मी हुए हैं।
Advertisement
 मेवालाल चौधरी की पत्नी नीता चौधरी तारापुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में बिहार में सत्ताधारी पार्टी से जदयू विधायक रही थीं। हरि शंकर कुमार ने बताया कि रसोई गैस के सिलेंडर में विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
मेवालाल के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि यह घटना तब हुई जब घर में सो रहे मेवालाल और उनकी पत्नी रसोई गैस सिलेंडर में हो रहे रिसाव की दुर्गंध से जागे। उन्होंने जैसे ही सिलेंडर की जांच के लिए रसोई घर की बत्ती जलायी, सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिससे दोनों पति-पत्नी जख्मी हो गये।
 सूत्रों ने बताया कि दंपती को इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया। चौधरी की पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नीता चौधरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा जा रहा है।
Advertisement
Next Article