गुरबाणी की पंक्तियां तोड़-मरोड़ कर बोलने के मामले में पंजाब के मंत्री को श्री अकाल तख्त साहिब पर जल्द तलब किया जाएंगा- सिंह साहिब
पंजाब सरकार के वरिष्ठ केबिनेट मंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा को गुरबाणी की पंक्तियों को तोड़-मरोड़ कर बोलने के दोष में श्री अकाल तख्त साहिब पर जल्द तलब
लुधियाना-अमृतसर : पंजाब सरकार के वरिष्ठ केबिनेट मंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा को गुरबाणी की पंक्तियों को तोड़-मरोड़ कर बोलने के दोष में श्री अकाल तख्त साहिब पर जल्द तलब किया जाएंगा।
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने देर शाम अपने रिहायशी स्थल पर चुनिंदा पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज जब समस्त सिख कौम श्री गुरू नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व मनाने की तैयारियों में लगी हुई है, लेकिन उस वक्त पंजाब के जेल मंत्री और कांग्रेस के सियासी कदवार नेता सुखजिंद्र सिंह रंधावा जैसे जिम्मेदार शख्स सोची-समझी साजिश के तहत हंस-हंसकर गुरबाणी की पंक्तियों को तोड़-मरोडक़र बोल रहे है, जो बहुत बड़ी गलती है और इसे कदचिप बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
पार्टी के तौर पर कांग्रेस 1984 के सिख विरोधी दंगों में नहीं थी शामिल : अमरिंदर
उनहोंने यह भी कहा कि इस संबंध में देश-विदेश से अनेक लोगों ने पत्रों , फोनो, ईमेल ओर वटसअप आदि के जरिए केबिनेट मंत्री सुखजिंद्र सिंह द्वारा की गई गुरबाणी के निरादर किए जाने के बारे में श्री अकाल तख्त साहिब पर शिकायतें पहुंचाई है।
ज्ञानी गुरबचन सिंह ने यह भी कहा कि पंज सिंह साहिबान की होने वाली बैठक में केबिनेट मंत्री को श्री अकाल तख्त साहिब पर तलब किया जाएंगा और सिंह साहिबान द्वारा इस मामले में विचार-विमर्श करके उनके विरूद्ध बनती कार्यवाही की जाएंगी।
सुनीलराय कामरेड