Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विदेश मंत्रियों की बैठक में व्हाइट हाउस ने दिया बयान, कहा-भारत में हैं क्वाड को आगे बढ़ाने की ताकत

अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस ने कहा कि भारत क्वाड को आगे बढ़ाने वाली ताकत और क्षेत्रीय विकास का इंजन है

09:44 AM Feb 15, 2022 IST | Desk Team

अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस ने कहा कि भारत क्वाड को आगे बढ़ाने वाली ताकत और क्षेत्रीय विकास का इंजन है

अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस ने कहा कि भारत में क्वाड को आगे बढ़ाने वाली ताकत और क्षेत्रीय विकास का इंजन है। उसने मेलबर्न में क्वाड समूह के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद यह बात कही है। भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया क्वाड के सदस्य देश हैं। व्हाइट हाउस की प्रधान उप प्रेस सचिव कैरीन जीन पियरे ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम इस बात को मानते हैं कि भारत समान सोच रखने वाला साझेदार, दक्षिण एशिया एवं हिंद महासागर में अग्रणी, दक्षिण पूर्व एशिया में सक्रिय एवं उससे जुड़ा हुआ, क्वाड को आगे बढ़ाने वाली शक्ति और क्षेत्रीय विकास का एक इंजन है।
Advertisement
रूस और यूक्रेन के विवाद पर की चर्चा 
कैरीन ने मेलबर्न में हुई बैठक के बारे में कहा,  यह यूक्रेन में जारी रूस के संकट पर चर्चा करने का अवसर था। उन्होंने उस खतरे पर चर्चा की जो रूस के कारण न केवल यूक्रेन के लिए बल्कि क्षेत्र और दुनिया में सुरक्षा एवं समृद्धी का दशकों से आधार रही अंतरराष्ट्रीय नियम आधारित व्यवस्था के लिए पैदा हुआ है। पियरे ने कहा कि अमेरिका एक ऐसी रणनीतिक साझेदारी बनाना जारी रखेगा, जिसमें अमेरिका और भारत दक्षिण एशिया में स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करें, स्वास्थ्य, अंतरिक्ष, साइबर सुरक्षा जैसे नए क्षेत्रों में सहयोग करें और आर्थिक एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग को गहरा करें तथा हिंद प्रशांत को मुक्त एवं स्वतंत्र बनाने में योगदान दें।
भारत बहुपक्षीय प्रतिबंधों को मानता है : एस जयशंकर
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बैठक में कहा था कि भारत किसी एक देश द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का पालन नहीं करता बल्कि बहुपक्षीय प्रतिबंधों को मानता है। पियरे ने इस बयान को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया।
Advertisement
Next Article