सिंगर काका की परफॉरमेंस के बीच किसी ने बजाए पटाखे, तोड़ डाली कुर्सियां, पुलिस लाठीचार्ज पर हुई मजबूर
हाल ही में फेमस पंजाबी सिंगर काका हिसार में चल रहे एक प्रोग्राम में परफॉर्म करने पहुंचे जहां फैंस की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। वहां कुछ लोगो ने बोतलें फेंकनी शुरू कर दी। बता दे, पुलिस कर्मचारियों की संख्या कम होने की वजह से भीड़ बेकाबू हो गई। जिसके बाद ओर्गनाइजरस को सिंगर का प्रोग्राम तय समय से पहले ही बंद करना पड़ा।
03:27 PM Oct 10, 2022 IST | Desk Team
हाल ही में फेमस पंजाबी सिंगर काका हिसार में चल रहे एक प्रोग्राम में परफॉर्म करने पहुंचे जहां फैंस की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। आपको बता दे, काका ने बहोत ही कम समय में एक बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। अब हर कोई उनकी आवाज़ का फैन हो गया है। ऐसे में जब उन्हें परफॉर्म करते दखने का मौका मिलेगा, तो कोई भी ये मौका अपने हाथो से कैसे जाने देगा!
कुछ ऐसा ही मंजर काका के हिसार वाले प्रोग्राम में दिखाई दिया। लेकिन यहाँ कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी और सिंगर को समय से पहले ही वहां से निकलना पड़ा। दरअसल, कार्यक्रम के बीच में हुडदंग मच गया। वहां कुछ लोगो ने बोतलें फेंकनी शुरू कर दी। बता दे, पुलिस कर्मचारियों की संख्या कम होने की वजह से भीड़ बेकाबू हो गई। जिसके बाद ओर्गनाइजरस को सिंगर का प्रोग्राम तय समय से पहले ही बंद करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 8 बजे काका ने गाना शुरू किया। शुरू में तो सब ठीक ठाक चला, लेकिन जैसे-जैसे रात होती गई तो फ्लेमिंगों क्लब में युवाओं ने हुडदंग मचाना शुरू कर दिया। युवाओं के बीच धक्कामुक्की शुरू हुई। हालाँकि सिंगर स्टेज से बार-बार शांति बनाए रखने की अपील करते रहे, लेकिन हुड़दंगबाज नहीं माने।
Advertisement
कुछ लोगो ने पटाखे भी बजा दिए। जिसकी वजह से अफरा- तफरी मच गई और महिलाएं वहां फंस गयी और फिर पुलिस ने उन्हें वहां से निकाला। मजबूरन पुलिस को हुडदंगियों पर लाठीचार्ज भी करना पड़ा। लेकिन वो लोग फिर भी नहीं माने। इन्होने कुर्सियों पर चढ़कर नाचना शुरू कर दिया और कुर्सियां तोड़ डाली।
इसके अलावा उन लोगो ने सजावट के लिए लगाए गए पर्दों को भी फाड़ दिया। और बाकी सजावटी सामान को भी तोड़ डाला। आखिर में पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए 3- 4 लोगो को पकड़ लिया और अपनी गाड़ी में बैठा लिया।
Advertisement