Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सिद्धू के साथ जारी सियासी उठापठक के बीच CM चन्नी के भाई बगावत पर उतरे, जानें क्यों खफा हुए मुख्यमंत्री के भाई

पंजाब में कांग्रेस मुश्किल में घिरती नजर आ रही है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई मनोहर सिंह चन्नी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

04:42 PM Jan 16, 2022 IST | Desk Team

पंजाब में कांग्रेस मुश्किल में घिरती नजर आ रही है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई मनोहर सिंह चन्नी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

पंजाब में कांग्रेस मुश्किल में घिरती नजर आ रही है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई मनोहर सिंह चन्नी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। कांग्रेस की ओर से घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट में चन्नी के भाई का नाम नहीं है। इसके बाद ही उन्होंने चुनाव निर्दलीय लड़ने की घोषणा की।
Advertisement
चन्नी के सामने नई मुसीबत
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पंजाब राजनीति के जानकारों की मानें तो टिकट बंटवारे में सबसे ज्यादा नवजोत सिंह सिद्धु की चली है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट आने के बाद पंजाब के मनसा, मोगा, मलोट और बस्सी पठाना सहित कई विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं में असंतोष है। लेकिन अब तो चन्नी के भाई खुद कांग्रेस के खिलाफ ताल ठोंकते नजर आ रहे हैं। अब ऐसे में क्या चन्नी अपने भाई के लिए वोट मांगेंगे कि नहीं। 
नौकरी भी गई, टिकट भी न नसीब हुआ
चन्नी बस्सी पठाना से अपने भाई डॉ. मनोहर सिंह को टिकट नहीं दिलवा सके हैं। उन्होंने हाल ही में वीआरएस भी ले ली थी। आदमपुर से सीएम खुद या फिर रिश्तेदार मोहिंदर केपी को टिकट दिलाना चाहते थे, लेकिन वहां भी सिद्धू की इच्छा के मुताबिक सुखविंदर कोटली को टिकट दिया गया। छह दिन बीजेपी में रहकर लौटे लाडी पर भी भरोसा नहीं जताया गया। अबोहर से कांग्रेस के दिग्गज सुनील जाखड़ चुनाव नहीं लड़ेंगे। वहां से उनके भतीजे संदीप जाखड़ को टिकट दिया गया है। पटियाला रूरल से मौजूदा मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा की जगह उनके बेटे मोहित मोहिंदरा को टिकट दिया गया है।
नवजोत सिंह सिद्धू की चली 
पंजाब कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई प्रत्याशियों की पहली सूची में कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू हावी रहे। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ज्यादा नहीं चल पाई। पार्टी ने 117 में से 86 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। किसी प्रकार के विवाद को रोकने के लिए कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह के करीबियों को भी टिकट दे दी है। पहली सूची में 4 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं।
कांग्रेस ने बागियों को साधा
पहली लिस्ट में ही सिद्धू, सीएम चन्नी, सांसद प्रताप बाजवा, पूर्व सीएम राजिंदर कौर भट्ठल समेत सभी मंत्रियों और विधायकों की सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। सिद्धू ने सुल्तानपुर लोधी से मंत्री राणा गुरजीत के विरोधी नवतेज चीमा, बस्सी पठाना से सीएम चन्नी के भाई की जगह गुरप्रीत जीपी, रायकोट से आप छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए विधायक जगतार जग्गा की जगह कामिल अमर सिंह और बठिंडा ग्रामीण से वित्तमंत्री मनप्रीत बादल के विरोधी हरविंदर लाडी को टिकट दिलवाया है
सोनू सूद की बहन को मिला टिकट
कांग्रेस ने मोगा सीट से विधायक हरजोत कमल की टिकट काटकर बॉलीवुड स्टार सोनू सूद की बहन मालविका सूद को टिकट दिया है। इसी तरह मानसा में तमाम अवरोधों के बावजूद विवादित सिंगर सिद्धू मूसेवाला को चुनाव मैदान में उतार दिया है। कांग्रेस के भीतर रहकर ही सिद्धू का विरोध करने वाले मंत्री राणा गुरजीत सिंह को फिर कपूरथला से पार्टी उम्मीदवार बनाया गया है। पिछले कुछ दिनों से वह लगातार सिद्धू के रवैये को लेकर सवाल उठा रहे थे।
Advertisement
Next Article