चलती ट्रेन में यात्रियों को छड़ी से मार रहे थे रीलबाज, Video Viral हुई तो RPF ने सारी हेकड़ी निकाल दी
Viral Video: आजकल लोगों में वायरल होने का भूत इतना सवार हैं कि लोग सोशल मीडिया पर कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। सोशल मीडिया पर लोग वायरल होने के लिए अपनी या दूसरों की जिंदगी जोखिम में डाल देते हैं। इस चक्कर में लोग कायदे-कानून तक को भी भूल जाते हैं। हाल ही में बिहार के भोजपुर जिले से सामने आया है, इस वीडियो को देखकर आपका माथा ठनक जाएगा। ट्रेन के गेट पर सफर करने वाले लोगों को एक शख्स बाहर से डंडे से हमला कर रहा है। ऐसा करना दंडनीय अपराध है, इसलिए इस वीडियो के वायरल होते ही RPF (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) ने एक्शन लिया है। इस एक्शन के बाद RPF ने रीलबाजों की पूरी हेकड़ी निकाल दी। चलिए आपको Viral Video के बारे में विस्तार से बताते हैं।
RPF ने निकाली रीलबाजों की हेकड़ी
दरअसल बात ये है कि रेलवे ट्रैक पर 2 रीलबाज मौजूद थे, इनके हाथ में थी एक छड़ी। दोनों ने दिमाग लगाया होगा कि सोशल मीडिया पर Viral होना हैं तो कुछ अलग करना होगा। दोनों रीलबाजों के दिमाग की बत्ती जली और उन्होंने ट्रेन के दरवाजे पर बैठे यात्रियों पर छड़ी से हमला बोल दिया। ये सब स्टंट तो सोशल मीडिया पर लाइक, व्यूज पाने और वायरल होने के लिए किया गया था। लेकिन इन रीलबाजों की वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुई कि पुलिस तक पहुंच गई। RPF ने इस वीडियो पर तुरंत एक्शन लिया और दोनों रील योद्धाओं को उठाकर थाने ले जाते हैं। इसके बाद शुरू होता है असली गेम, RPF ने पहले लड़कों के एक्शन का वीडियो और उसके बाद हुए रिएक्शन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
यहां देखें Viral Video:-
ये भी पढ़ें: Unique Names of Indian Street Foods: भारत के इन 5 फेमस स्ट्रीट फूड्स के नहीं सुने होंगे आपने ये अनोखे नाम
Viral Video पर लोगो के रिएक्शन
इस वीडियो को RPF ने एक्स पर @RPF_INDIA नाम के अकाउंट से शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है 'बिहार के नगर हॉल्ट के पास ट्रेन क्रॉसिंग के दौरान यात्रियों पर हमला करने के एक वायरल वीडियो में, आरपीएफ ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। एफआईआर दर्ज की गई है, अन्य की तलाश की जा रही है।' इस वीडियो को अभी तक 17 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा 'बढ़िया से इनका इलाज किया जाएं।' दूसरे यूजर ने लिखा RPF, कमाल कर दिया!' तीसरे यूजर ने लिखा 'हैवी फाइन लगाओ, तभी सही होंगे ये बेशरम लोग, अरेस्ट से कुछ नहीं होगा।' चौथे यूजर ने लिखा 'यही मौका है इन लोगों को उदहारण बनाने का।' इसी तरह कमेंट में सारे लोग RPF के कार्यों की सरहाना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Viral Video: ‘जब पैदा हुई तभी से प्यार हो गया था…’ 70 साल के दादा ने किया 25 साल की पोती से निकाह!