MP Job Scam: नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगो ने लूटा, बेरोजगार युवाओं को लगा 52 लाख का चूना
MP Job Scam: भारत में बेरोज़गारी इस हद तक बढ़ गई है कि अब युवा नौकरी पाने के लिए पैसे देने को तैयार हैं। नौकरी के नाम पर युवाओं से अच्छी-खासी रकम वसूली जा रही है और उनको ठगा जा रहा है। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से ठगी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक-दो नहीं, बल्कि 34 युवाओं को नौकरी देने के नाम पर ठगा गया है। ठगों ने नौकरी के नाम पर 34 युवाओं से करीब 52 लाख रुपये ठग लिए हैं।
कोल इंडिया कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया
सिंगरौली जिले के कई गांवों के युवा इस ठगी का शिकार हो चुके हैं। ठगी के शिकार हुए युवकों का कहना है कि ठग ने भारत सरकार की मिनी रत्न कोल इंडिया कंपनी एनसीएल में ओबी हटाने का काम करने वाली कई कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे पैसे ऐंठे। धोखेबाजों द्वारा प्रत्येक युवक से 1 से 2 लाख रुपये वसूले गए हैं। पढ़े-लिखे युवकों को अच्छे पद और कम पढ़े-लिखे युवकों को हेल्पर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया। चूंकि ठगी करने वाला कोई और नहीं बल्कि सिंगरौली जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के भरौंहा गांव का निवासी है, इसलिए युवकों को भरोसा था कि वह उन्हें नौकरी दिला देगा, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिली।

MP Job Scam: 34 लोग से 52 लाख की ठगी
जब युवकों को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की। थाने द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने पर बेरोजगार युवक ने मामले की शिकायत एसपी से की। पीड़ित बेरोजगार युवक सतीश सिंह ने बताया कि भरौंहा गांव के संदीप सिंह ने कलिंगा कंपनी से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिए लेकिन नौकरी नहीं मिली, अब वह ठगी का शिकार हो गया है। ऐसे 34 लोग हैं जिन्होंने संदीप को नौकरी के लिए पैसे दिए थे, उनसे करीब 52 लाख रुपये की ठगी हुई है।
MP Job Scam: ठगों का है पूरा नेटवर्क
सिंगरौली जिले में कोल ब्लॉक कंपनियों के कर्मचारियों को अच्छी तनख्वाह मिलती है, जिसके चलते हर बेरोजगार युवा इन कोल ब्लॉक कंपनियों में काम करना चाहता है, ऐसे में पैसे लेकर नौकरी दिलाने का ऑफर देने वाला एक गिरोह भी यहां सक्रिय है। इस गिरोह में कंपनी के अधिकारियों से लेकर बाहरी लोग तक सक्रिय हैं, जो बेरोजगार युवाओं से नौकरी के नाम पर पैसे ऐंठे लेते हैं।
ये भी पढ़ेंः- राजस्थान के छोटे गांव से लेकर उपराष्ट्रपति पद तक…जानें उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar का सफर