KBC के नए प्रोमो में जया को गले लगाकर रोते दिखे अमिताभ बच्चन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
प्रोमो मे अमिताभ बच्चन रोते हुए दिख रहे हैं। महानायक को रोते देख उनके फैंस काफी परेशान हो गए है। सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में अमिताभ के साथ पत्नी जया बच्चन और अभिषेक बच्चन भी दिखाई पड़ रहे हैं। शो में ऐसा क्या हो गया जिसे अमिताभ भावुक होकर रोने लग गए। आखिर इस प्रोमो में क्या खास है आइए जानते है।
टीवी का सबसे
लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति 14 शुरुआत से ही खबरों में बना हुआ है। हाल ही में
शो का एक नया प्रोमो पोस्ट किया गया है। प्रोमो मे अमिताभ बच्चन रोते हुए दिख रहे
हैं। महानायक को रोते देख उनके फैंस काफी परेशान हो गए है। सोशल मीडिया पर भी ये
वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में अमिताभ के साथ पत्नी जया बच्चन और अभिषेक
बच्चन भी दिखाई पड़ रहे हैं। शो में ऐसा क्या हो गया जिससे अमिताभ भावुक होकर रोने लग
गए। आखिर इस प्रोमो में क्या खास है आइए जानते है।
दरअसल में 11
अक्टूबर को बिग बी यानि की अमिताभ बच्चन 80 साल के पूरे हो जाएंगे। इस खास मौके को
और भी खास करने के लिए शो में शहंशाह के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन हॉट सीट पर
दिखाई दिए। इसके साथ ही सामने आए प्रोमो में जया बच्चन भी सेट पर नजर आ रही हैं।
बता दें कि जया बच्चन इस खास मौके के लिए शो में गेस्ट बनकर आई है।
प्रोमो में हॉट
सीट पर बैठे अभिषेक बच्चन अमिताभ को सरप्राइज देते हुए कहते हैं कि, सरप्राइज,
बुला लेते हैं जो रिश्ते में हमारी मां
लगती हैं। जिसके बाद से
प्रोमो में जया बच्चन की एंट्री दिखाई जाती है। जया बच्चन को केबीसी के सेट पर
देखकर अमिताभ शाक्ड हो जाते हैं। अमिताभ जया का वेलकम करने के लिए सीट से उठकर
उनके पास जाते है। इस दौरान अमिताभ भावुक भी नजर आते हैं।
वहीं, प्रोमो
में आगे जया बच्चन अमिताभ के बारे में कुछ बताते हुए भी दिख रही है। हालांकि जया
क्या बता रही हैं ये प्रोमो में रिवील नहीं किया गया है। लेकिन जया की बातें सुन बिग
बी रोने लगते हैं। जिसे देखकर बिग बी के फैंस काफी शाक्ड हैं। शाक्ड के साथ-साथ
फैंस ये जानने को भी परेशान है आखिर किस वजह से बिग बी रो पड़े। खैर ये तो हमें अब
शो टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चल पाएगा।