टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

रात के वक्त ठेके लूटने वाले पहलवान गैंग के 3 गैंगस्टार काबू, बदमाशों ने पुलिस को भगाया 10 कि.मी. तक

पुलिस ने सरहंद से संबंधित पहलवान गैंग के 3 गैंगस्टारों को काबू किया। इनसे पुलिस ने 4 पिस्तौल और 22 जिंदा कारतूस बरामद किए। जानकारी के मुताबिक

07:16 PM Jan 31, 2019 IST | Desk Team

पुलिस ने सरहंद से संबंधित पहलवान गैंग के 3 गैंगस्टारों को काबू किया। इनसे पुलिस ने 4 पिस्तौल और 22 जिंदा कारतूस बरामद किए। जानकारी के मुताबिक

लुधियाना-रूपनगर : पुलिस ने सरहंद से संबंधित पहलवान गैंग के 3 गैंगस्टारों को काबू किया। इनसे पुलिस ने 4 पिस्तौल और 22 जिंदा कारतूस बरामद किए। जानकारी के मुताबिक यह गैंग रात के अंधेरे में शराब के ठेके लूटते थे और इस गैंग का सरगना नीलकमल अंतरराष्ट्रीय स्तर का वेटलिफटर और दूसरे सदस्य कालेज के छात्र है।

Advertisement

20-22 साल की आयु के इन गैंगस्टारों पर कई मामले दर्ज है। रोपड़ के वरिष्ठ पुलिस कप्तान स्वप्र शर्मा ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने तीनों गैंगस्टारों को 10 कि.मी. तक पीछा करने के बाद काबू किया है और यह तीनों मुलजिम रोपड़, खन्ना और फतेहगढ़ साहिब में हुई डकैतियों के मामले के 5 केसों में शामिल है। उन्होंने बताया कि पहलवान ग्रुप की गांधी ग्रुप से कई बार खूनी झड़प हुई है।

रोजगार के नाम पर प्रधानमंत्री ने युवाओं से विश्वासघात किया : कांग्रेस

गिरफ्तार किए नौजवानों में एक लौह मंडी गोबिंदगढ़ के रिमट कालेज का पूर्व विद्यार्थी प्रधान विशाल खन्ना है जबकि दूसरा खन्ना मंडी का रहने वाला अंतरराष्ट्रीय स्तर का वेटलिफ टर नीलकमल उर्फ बिल्ला है और तीसरे आरोपी की शिनाख्त राजपुरा के रहने वाले गुरजोत सिंह है।

स्वप्र शर्मा के मुताबिक मुलजिम शराब के ठेकों को निशाना बनाते थे। बस्सी पठाना में शराब के ठेके में गालियां भी चलाई थी और आरोपियों पर मोटरसाइकिल चोरी के मामले भी दर्ज है। इनके कई साथी महाराष्ट्र और गुजरात में छिपे है जबकि एक बदमाश विदेश भाग चुका है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article