Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मुहर्म के 9वें दिन के मद्देनजर श्रीनगर में पाबंदियां लागू

NULL

02:59 PM Sep 30, 2017 IST | Desk Team

NULL

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आज मुहर्म के नौवें दिन के मद्देनजर एहतियाती तौर पर कई हिस्सों में लगातार दूसरे दिन पाबंदियां लागू है। श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट (उपायुक्त) सैयद आबिद राशिद शाह ने बताया कि शहर के 13 पुलिस थानों के तहत आने वाले इलाकों में पाबंदियां लगी हुई हैं।

अधिकारी ने बताया कि लगातार दूसरे दिन शहर के आठ पुलिस थाना इलाकों में प्रतिबंध जारी है। कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज सुबह पांच और इलाकों में पाबंदियां लागू की गइ। कारन नगर, शहीद गुंज, बटमालू, शेरगारी, मैसुमा, कोठीबाग, क्रालखुद और राम मुंशी बाग पुलिस थाना इलाकों में पाबंदियां लागू की गई हैं। रैनवारी, नौहट्टा, खानयार, एम आर गुंज और सफा कदाल में भी आज सुबह आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 के तहत पाबंदियां लागू की गई हैं।

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि शिया समुदाय आज मुहर्म के नौंवे और कल दसवें दिन जुलूस निकाल सकता है जिसके कारण शांति तथा कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगडऩे की आशंकाएं हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बात की पक्की जानकारी है कि कुछ असामाजिक तत्व जुलूस में बाधा डाल सकते हैं और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समस्या पैदा कर सकते हैं जिससे शांति एवं सामाजिक सामंजस्य बिगड़ सकता है तथा जान-माल की हानि हो सकती है।

शाह ने कहा कि शांति बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए पूर्ववर्ती तरीके से ही धार्मिक समुदाय के लोग एकत्रित हो सकें, इसके लिए धारा 144 के तहत पाबंदियां लागू की गई है। पारंपरिक मुहर्म जुलूस इन्हीं इलाकों से होकर गुजरता रहा है लेकिन वर्ष 1990 में आतंकवाद बढऩे के बाद से इस पर रोक रही है। बहरहाल, घाटी के अन्य हिस्सों में जनजीवन सामान्य है।

Advertisement
Advertisement
Next Article