सलमान खान की इस फिल्म में इन दो सोशल मीडिया स्टार्स को मिलेगा मौका, नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान
बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान अपने फिल्म को लेकर एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं।फिल्म को लेकर अब एक और नई खबर सामने आ रही हैं,कहा जा रहा हैं की फिल्म में और दो लोगों की एंट्री की गयी हैं। जिसके नाम सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे।
03:10 PM Aug 28, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान अपने फिल्म को लेकर एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दरअसल सलमान ने अभी-अभी अपनी फिल्म के फर्स्ट लुक और रिलीज डेट की अनाउसमेंट की थी। इसी बीच फिल्म को लेकर अब एक और नई खबर सामने आ रही हैं। साथ ही कहा जा रहा हैं की फिल्म में और दो लोगों की एंट्री की गयी हैं। जिसके नाम सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे।
Advertisement

दरअसल मीडिया के अनुसार, जस्ट सुल और अब्दु रोजिक सलमान खान के साथ एक विशेष ट्रैक में नजर आएंगे और जल्द इसकी शूटिंग करेंगे। इस खबर की पुष्टि करते हुए, अब्दू ने साझा किया कि वह अपने पहले बॉलीवुड प्रोजेक्ट को लेकर काफी नर्वस और उत्साहित हैं। वह उत्साहित महसूस करते हैं कि लोग अब उसे प्यार से छोटा भाईजान कहते हैं।

Advertisement
वहीं इस लेकर जस्ट सुल ने कहा, “मैं बहुत उत्साहित और आभारी हूं कि भारत के सबसे पसंदीदा सुपरस्टारों ने मुझे इसमें लेने का फैसला किया। जबकि मेरे पास एक्टिंग का कोई अनुभव भी नहीं है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में IIFA 2022 में 18 वर्षीय ताजिक गायक अब्दू रोज़िक की मुलाकात सलमान के साथ हुई थी।

वही बीते भाईजान ने बॉलीवुड में अपने 34 पुरे कर लिए हैं। जिसको लेकर सलमान खान को कई बधाइयां भी मिली थी। साथ ही अब बॉलीवुड में सलमान के 34 साल पूरे होने के अवसर पर, फिल्म `कभी ईद कभी दीवाली` के निर्माताओं ने नए शीर्षक का अनावरण किया है,और फिल्म का नया नाम रखा हैं ‘किसी का भाई किसी की जान’.

वही फिल्म से सलमान का फर्स्ट लुक सामने आते ही लोग अब उसपर जमकर प्यार भी बरसा रहे हैं।
Advertisement