देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Moradabad Maulana Video: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामना आया है, जहां एक मौलाना ने झाड़-फूंक के बहाने (Moradabad Maulana Video) एक युवती से छेड़खानी करने की कोशिश की। जिसके बाद युवती के परिजनों ने पंचायत बुलाई। पंचायत में मौलाना की चप्पलों से पिटाई की गई है।
बता दें कि ये घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अगवानपुर की है। आरोप है कि मौलाना ने युवती को कमरे में बंद करके (Moradabad Maulana Video) अश्लील हरकतें कीं। दरअसल, युवती के बीमार होने पर युवती की मां ने भूत-प्रेत का साया भगाने के लिए मौलाना को संपर्क किया था। जिसके बाद मौलाना ने कहा कि लड़की बीमार नहीं है बल्कि उसके ऊपर भूत-प्रेत का असर है। इसके लिए उतारा करने पड़ेगा। जिसके बाद मौलाना ने लड़की के साथ अश्लील हरकतें कीं।
मुरादाबाद में मौलाना लड़की से छेड़छाड़ कर रहा था इसके बाद भरी पंचायत में लड़की की मां ने मौलाना की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी pic.twitter.com/7le6d4PVOb
— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) September 29, 2024
ये वीडियो @TusharSrilive ने एक्स पर पोस्ट की है।
Moradabad Maulana Video: मौलाना के लड़की पर भूत-प्रेत के साया की बात सुन महिला को भी लगा कि उसकी लड़की के ऊपर सच में किसी किसी का साया है। इसके बाद मौलाना महिला के घर में आ गया और उसने कहा कि सभी लोगों को कमरे से बाहर जाना होगा। जिसके बाद सभी कमरे से बाहर आ गए। लेकिन जब (Moradabad Maulana Video) काफी देर हो गई और मौलाना बाहर नहीं आया तो लड़की की मां को शक हुआ और जब महिला कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर (Moradabad Maulana Video) गई तो देखा कि उसकी बेटी बदहवास थी। उसके कपड़ों की हालत भी ठीक नहीं थी। इससे महिला हैरान रह गई।
इस घटना के बाद महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया। महिला ने मौलाना के रिश्तेदार और भाइयों को घटना के बारे में बताया। महिला के परिजन (Moradabad Maulana Video) और रिश्तेदार भी मौके पर आ गए। इसके बाद शिकायत कर मौलाना के खिलाफ कार्रवाई की बात कही तो कस्बे में पंचायत बैठ गई। महिला ने भरी पंचायत में पंचों के सामने ही मौलाना की चप्पलों से पिटाई कर दी। मौलाना कि पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि अगवानपुर के एक मोहल्ले में रहने वाला मौलाना बच्चों को दीनीतालीम का ट्यूशन देता है।