Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Weekend में Kajol की 'Maa' के खौफ ने जीता फैंस का दिल , दो दिन के कलेक्शन ने तोड़े रिकॉर्ड

10:14 AM Jun 29, 2025 IST | Arpita Singh

काजोल की सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म ‘मां’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी। ट्रेलर ने दर्शकों में उत्सुकता जरूर पैदा की थी और फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी बज बना था। लेकिन रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर इसका असर उतना दिखाई नहीं दिया, जितनी उम्मीदें की जा रही थीं।

फिल्म की कहानी एक मां की है, जो अपनी बेटी को शैतानी ताकतों से बचाने की कोशिश करती है। निर्देशन की बागडोर संभाली है विशाल फूरिया ने, जो इससे पहले भी हॉरर जॉनर में खुद को साबित कर चुके हैं। लेकिन इस बार काजोल जैसी दमदार अदाकारा के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के साथ आगे बढ़ रही है।

Advertisement

 दो दिन का कलेक्शन कैसा रहा?

शनिवार यानी रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने करीब 4.76 करोड़ रुपये की कमाई की। पहले दिन फिल्म ने 4.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यानी दूसरे दिन सिर्फ थोड़ा-सा ही उछाल देखने को मिला, जो कि वीकेंड के हिसाब से काफी कम है।

दो दिन के कलेक्शन को जोड़ा जाए तो फिल्म अब तक केवल 9.41 करोड़ रुपये का ही बिजनेस कर पाई है। जहां एक ओर वीकेंड के दिनों में फिल्मों के कलेक्शन में अच्छा खासा उछाल देखने को मिलता है, वहीं ‘मां’ के मामले में ऐसा नहीं हुआ। यह फिल्म दर्शकों को थिएटर तक खींचने में फिलहाल नाकाम साबित हो रही है।

 

 कहानी में कितना है दम?

फिल्म ‘मां’ की कहानी एक मां के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी बेटी को बुरी आत्माओं और शैतानी ताकतों से बचाने की लड़ाई लड़ती है। फिल्म में इमोशन, थ्रिल और डर को मिलाने की कोशिश की गई है। विशाल फूरिया ने जो माहौल बनाया है, वो काफी डरावना और प्रभावशाली है, लेकिन स्क्रिप्ट कुछ जगह कमजोर पड़ती है, जिससे दर्शक ज्यादा लंबे समय तक जुड़ नहीं पाते।

 कलाकारों की परफॉर्मेंस

काजोल ने हमेशा की तरह एक मां की भूमिका को बखूबी निभाया है। उनके साथ रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, खेरिन शर्मा, गोपाल सिंह और विभा रानी जैसे कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों में अच्छा काम किया है। एक्टिंग के मामले में फिल्म मजबूत है, लेकिन कमाई के ग्राफ पर इसका असर कम ही देखने को मिला।

‘मां’ को सिनेमाघरों में जबरदस्त टक्कर मिल रही है। खासकर साउथ की माइथोलॉजिकल एक्शन फिल्म ‘कन्नप्पा’ ने दूसरे दिन 5.1 करोड़ रुपये की कमाई की है। यानी यह फिल्म ‘मां’ से भी आगे निकल चुकी है।

इसके अलावा हॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘F1’, जिसमें ब्रैड पिट हैं, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसने शनिवार को ही 7.36 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। ऐसे में काजोल की फिल्म को मल्टी-जनर फिल्मों से कड़ा मुकाबला मिल रहा है, और वह इसमें पीछे रह जा रही है।

 

 क्या बॉक्स ऑफिस पर बनेगा प्रेशर?

फिल्म ‘मां’ को क्रिटिक्स की तारीफें जरूर मिली हैं, लेकिन जब बात कमाई की आती है तो ये तारीफें काम नहीं आतीं। फिल्म अगर तीसरे दिन यानी रविवार को भी खास कमाई नहीं कर पाती है, तो हफ्तेभर में इसका बिजनेस गिर सकता है।

मल्टीप्लेक्स ऑडियंस को हॉरर जॉनर पसंद आता है, लेकिन उन्हें कहानी और प्रजेंटेशन में नयापन भी चाहिए होता है। ‘मां’ में कई पुराने हॉरर एलिमेंट्स हैं, जो शायद नए दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पा रहे हैं।

फिल्म के पास अब भी कुछ दिन हैं अपने बिजनेस को सुधारने के लिए। सोमवार को वर्ड ऑफ माउथ और सोशल मीडिया रिव्यू अगर पॉजिटिव जाते हैं, तो टिकट खिड़की पर हलचल बढ़ सकती है। लेकिन अगर रफ्तार इसी तरह धीमी रही, तो यह फिल्म काजोल के लिए एक एवरेज या फ्लॉप प्रोजेक्ट साबित हो सकती है।

बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों का ट्रेंड कुछ खास मजबूत नहीं रहा है। ‘स्त्री’ जैसी फिल्में एक्सेप्शन रही हैं। ऐसे में ‘मां’ को अपनी पहचान बनाने के लिए दर्शकों से खास कनेक्शन बनाना होगा, वरना बाकी बड़ी फिल्मों के बीच इसकी पहचान दब सकती है।

Advertisement
Next Article