For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

किस वर्ष आयोजित हुई गणतंत्र दिवस की पहली परेड, जानिए Republic Day से जुड़े 5 Intresting Facts

10:26 AM Jan 26, 2024 IST | Khushboo Sharma
किस वर्ष आयोजित हुई गणतंत्र दिवस की पहली परेड  जानिए republic day से जुड़े 5 intresting facts

Republic Day Intresting Facts : गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस भारत के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण राष्ट्रीय त्योहार हैं। इन दिनों पर देश में हर कोई असल में उत्साहित और गौरवान्वित होता है और इसी उत्साह के साथ इन दिनों का जश्न मनाया जाता हैं। इस साल, गणतंत्र दिवस का समारोह एक दिन पहले शुरू करने का फैसला किया ताकि वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को भी आर-डे समारोह के अंतर्गत शामिल कर सकें।

Republic Day Intresting Facts
Republic Day Intresting Facts

ये समारोह पूरे एक सप्ताह तक चलेगा और इसमें बहुत सारी अच्छी चीजें होंगी जैसे भारत का सबसे बड़ा ड्रोन शो, एक सैन्य टैटू और ट्राइबल डांस फेस्टिवल, परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह। आज की खबर में हम आपको बताएंगे गणतंत्र दिवस (Republic Day Intresting Facts) से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स जो शायद ही आपको पता होंगे।

यहां देखिए गणतंत्र दिवस से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स

  • 1950 में पहली गणतंत्र दिवस परेड हुई थी। इस परेड का आयोजन इरविन एम्फीथिएटर नाम की जगह पर हुआ था, जिसे अब मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के नाम से जाना जाता है। इस परेड में करीब तीन हजार भारतीय सैनिक और सौ से अधिक विमान (Republic Day Intresting Facts) शामिल हुए थे।
Republic Day Intresting Facts
Republic Day Intresting Facts
  • पहले चार वर्षों के लिए, ये मार्च तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई, जिन्हें इरविन स्टेडियम, लाल किला और रामलीला मैदान के नाम पर जाना जाता है।
Lal Quila
Lal Quila
  • राजपथ पर पहली परेड काफी समय पहले 1955 में हुई थी। इस परेड को देखने के लिए पाकिस्तान के गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मुहम्मद मुख्य अतिथि के रूप में यहां पर शामिल हुए थे। ऐसा केवल दो बार हुआ है जब पाकिस्तान के किसी नेता को परेड देखने के लिए आमंत्रित किया गया है और यह सम्मान दिया गया हो।
Republic Day Intresting Facts
Republic Day Intresting Facts
  • बीटिंग रिट्रीट समारोह एक विशेष कार्यक्रम (Republic Day Intresting Facts) है जो हर साल नई दिल्ली में होता है। इसकी शुरुआत बहुत समय पहले 1600 के दशक में हुई थी। यह युद्ध के अंत का जश्न मनाने की परंपरा है। इसकी शुरुआत तब हुई थी जब राजा जेम्स द्वितीय ने अपने सैनिकों को युद्ध के दिन की समाप्ति की घोषणा करने के लिए ड्रम बजाने, झंडे झुकाने और परेड आयोजित करने का आर्डर दिया था।

  • 2018 में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कुछ खास हुआ था। फ्रांसीसी सेना (Republic Day Intresting Facts) के लोग इसमें शामिल हुए और हमारी अपनी सेना के साथ मिलकर मार्च किया। देश में ऐसा पहली बार हुआ था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushboo Sharma

View all posts

Advertisement
×