For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बंगाल में वोटिंग के दौरान हिंसा की घटना, BJP ने लगाया TMC पर आरोप

11:57 AM Apr 26, 2024 IST | Shubham Kumar
बंगाल में वोटिंग के दौरान हिंसा की घटना  bjp ने लगाया tmc पर आरोप

West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रमुख और बालुरघाट लोकसभा सीट के उम्मीदवार सुकांत मजूमदार और  TMC कार्यकर्ताओं के बीच बालुरघाट में झड़प गई। मजूमदार ने आरोप लगाया कि एक पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में मौजूद टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनकी ओर इशारा करते हुए 'गो बैक' के नारे लगाए।

Highlights:

  • पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हुई हिंसक झड़प 
  • बालुरघाट सीट से BJP उम्मीदवार TMC कार्यकर्ताओं की बीच झड़प हो गई है
  • टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनकी ओर इशारा करते हुए 'गो बैक' के नारे लगाए


लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। आज 13 राज्यों में 88 सीटों पर वोटिंग हो रही है. रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण दार्जिलिंग समेत उत्तर बंगाल के तीन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है। बाकी के दो बजे तक मयूर । मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे तक चलने की उम्मीद है। वहीं खबर है कि यहां हिंसा हुई है।

Advertisement

पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच बालुरघाट में झड़प की खबर है। मजूमदार ने आरोप लगाया कि एक पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता मौजूद हैं। मजूमदार की ओर इशारा करते हुए “वापस जाओ” के नारे भी सुने गए। सुकांत मजूमदार बालुरघाट से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार हैं।

प्रथम चरण में भी हुई थी हिंसा: 
पहले चरण में भी कूचबिहार सीट पर हिंसा देखने को मिली थी. बीजेपी और टीएमसी ने एक दूसरे के ऊपर हिंसा को लेकर चुनाव आयुक्त में कई शिकायतें दर्ज कराई थीं। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थकों के घरों में तोड़फोड़ की। हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने हमले के आरोपों से इनकार कर दिया है । वहीं, टीएमसी नेताओं ने बीजेपी पर हिंसा करने का आरोप लगाया

पश्चिम बंगाल में 7 चरणों में होनी है वोटिंग:

बता दें 42 लोकसभा सीट वाले पश्चिम बंगाल में इस बार सात चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण में पश्चिम बंगाल की कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी सीट पर वोट डाले गए थे. वहीं सातवें और आखिरी और अंतिम चरण में 1 जून को 9 सीटों पर वोटिंग होगी।

 2019 के चुनाव में मारी TMC ने मारी थी बाज़ी:

2019 के लोकसभा इलेक्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस ने 22 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 18 सीटें पर जीत का परचम लहराया था. वहीं, कांग्रेस केवल दो सीटों पर सिमट कर रहे गई थी।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shubham Kumar

View all posts

Advertisement
×