आयकर विभाग ने तमिलनाडु में विभिन्न तमिल फिल्मी हस्तियों से जुड़े परिसरों में की छापेमारी
आयकर विभाग ने तमिलनाडु में विभिन्न तमिल फिल्मी हस्तियों से जुड़े परिसरों में छापेमारी की है। इस दौरान अनुमानित तौर पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की अघोषित आय का पता चला है।
05:16 PM Feb 06, 2020 IST | Shera Rajput
आयकर विभाग ने तमिलनाडु में विभिन्न तमिल फिल्मी हस्तियों से जुड़े परिसरों में छापेमारी की है। इस दौरान अनुमानित तौर पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की अघोषित आय का पता चला है।
आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि बुधवार से जारी छापेमारी की कार्रवाई की जद में एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस और अभिनेता विजय का आवास भी आया।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य के अलग अलग हिस्सों में 38 परिसरों पर छापे मारे गए, जिसमें अनुमानित तौर पर 300 करोड़ रुपये से ज़्यादा की अघोषित आय का पता चला है।
विज्ञप्ति में किसी का नाम बताए बिना कहा गया है कि ‘कथित रूप’ से फिल्म फाइनेंसरों से संबंधित परिसरों से करीब 77 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी जब्त की गई है।
सूत्रों ने बताया कि विजय अभिनीत तमिल फिल्म ‘बिजिल’ की सफलता के बाद संदिग्ध कर चोरी की सूचना मिलने पर छापेमारी की कार्रवाई की गई थी।
Advertisement
Advertisement