घरेलू गैस आवंटन में बढ़ोतरी, CNG और PNG को प्राथमिकता
केंद्र सरकार ने घरेलू गैस आवंटन नीति को मजबूत किया
08:16 AM Apr 19, 2025 IST | Himanshu Negi
Advertisement
घरेलू प्राकृतिक गैस के लिए केंद्र सरकार ने आवंटन ढांचे को मजबूत करने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं।
शहरों में एयर क्वालिटी में सुधार और घरेलू ऊर्जा सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने घरेलू गैस आवंटन नीति को शुरू किया है।
CNG (T) और PNG (D) सेगमेंट के लिए घरेलू प्राकृतिक गैस का आवंटन दो-तिमाही के आधार पर किया जाएगा।
आवंटन में अब ONGC और OIL को दिए गए फील्ड से NWG भी शामिल होगी।
घरेलू गैस आवंटन में बढ़ोतरी से परिवहन और घरेलू खाना पकाने को प्राथमिकता मिलेगी।
APM गैस और NWG दोनों की कीमतें भारतीय क्रूड बास्केट की कीमतों से जुड़ी हैं।
इससे क्लीन एनर्जी तक पहुंच बढ़ेगी और शहरों की वायु गुणवत्ता में सुधार होगा।
Advertisement