Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Whatsapp पर बढ़ाएं अपनी प्राइवेसी इन 3 सेटिंग जरिए

03:00 PM Dec 18, 2023 IST | Deepak Kumar

WhatsApp Safety Feature: अगर आप भी वॉट्सऐप इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए है। अगर आप अपने वॉट्सऐप पर ये तीन प्राइवेसी सेटिंग कर लेते हैं तो आपको कई सारी दिक्क्तों से निजात मिल सकती है। यहीं नहीं आप स्पैम कॉल्स से भी छुटकारा पा सकते। अगर आप वॉटस्ऐप इस्तेमाल करते हैं तो बहुत जरूरी है कि आप अपने ऐप पर पर ये तीन सेटिंग कर लें। अगर आप ये सेटिंग कर लेंगे तो आपके स्कैम या फ्रॉड के चक्कर में फंसने के चांस कम हो जाते हैं। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर कई अननोन कॉल्स आती हैं जिनकी वजह से आप परेशान हो जाते हैं। इसके अलावा आपका आईपी एड्रैस अगर लीक हो गया तो आपकी आपकी लोकेशन आसानी से ट्रेस की जा सकती है। इसके अलावा और भी कई खतरे हो सकते है। आपके साथ ऐसा नहीं हो इसके लिए ये तीन सेटिंग अपने फोन में जरूर कर लें।

IP address
Advertisement

अनचाही कॉल्स से छुटकारा

अनचाही कॉल्स से छुटकारा पाने के लिए आपको सबसे पहले वॉट्सऐप सेटिंग में जाना है। इसके बाद प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करें और कॉल्स के ऑप्शन पर जाएं। यहां पर साइलेंस अनोन कॉल्स को ऑफ कर दें। इसके बाद आपको बार-बार किसी को ब्लॉक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिना ब्लॉक किए आपको अनचाहे नंबर से छुटकारा मिल जाएगा।

चेकअप फीचर

इस फीचर के जरिए ये फायदा होगा

इस फीचर के जरिए आप खुद ये सलेक्ट कर सकते हैं कि आपको कौन कॉन्टैक्ट कर सकता है. इस सेक्शन के जरिए, आप ये तय कर सकते हैं कि उन्हें ग्रुप में कौन जोड़ सकता है, अन-नोन कॉल करने वालों को साइलेंट कर सकते हैं. इसके अलावा अपनी ब्लॉक्ड कॉन्टैक्ट लिस्ट भी मैनेज कर सकते हैं.

Advertisement
Next Article