विश्व में कोरोना वायरस का बढ़ा खौफ, सरकार ने उठाए एहतियाती कदम
कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के प्रयासों के तहत इटली ने अगले कुछ हफ्तों के लिए सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया है । विभिन्न खेल आयोजनों के दौरान दर्शकों के आने पर भी पाबंदी लगा दी गयी है
02:07 PM Mar 05, 2020 IST | Shera Rajput
रोम : कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के प्रयासों के तहत इटली ने अगले कुछ हफ्तों के लिए सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया है । विभिन्न खेल आयोजनों के दौरान दर्शकों के आने पर भी पाबंदी लगा दी गयी है ।
दुनिया के 80 से ज्यादा देशों में वायरस के प्रसार के बीच, सऊदी अरब ने मुस्लिम श्रद्धालुओं की मक्का यात्रा पर रोक लगा दी है। ईरान ने लगातार दूसरे हफ्ते जुमे की नमाज रद्द कर दी है और नेताओं ने अभिवादन के दौरान हाथ मिलाने से परहेज करने को कहा है ।
इटली की सरकार ने कहा है कि कम से कम तीन अप्रैल तक फुटबॉल या दूसरे खेलों के आयोजन के दौरान दर्शक मौजूद नहीं रहेंगे। कोरोना वायरस ने यूरोप में सबसे ज्यादा कहर इटली में बरपाया है। यहां पर 3000 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और कम से कम 107 लोगों की मौत हो चुकी है ।
इटली के साथ, जापान, संयुक्त अरब अमीरात, लेबनान और इराक ने भी स्कूल बंद कर दिए हैं ।
इटली की शिक्षा मंत्री लुसिया अजोलिना ने कहा, ‘‘मैं जानती हूं इस फैसले का असर पड़ा है । शिक्षा मंत्री के नाते निश्चित तौर पर मैं चाहती हूं कि छात्र जल्द से जल्द स्कूल लौटें। ’’
इटली, ईरान और दक्षिण कोरिया में वायरस के मामले बढ़ते जा रहे है और चीन के बाहर करीब 80 प्रतिशत मामले इन्हीं देशों से आए हैं । दुनियाभर में 95,000 लोग संक्रमित हुए हैं और 3,200 से ज्यादा मौतें हो चुकी है ।
अमेरिका में 11 लोगों की मौत हुई है । ईरान में 2900 मामले सामने आए और 92 लोगों की मौत हो गयी ।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि दुनिया भर में कोविड-19 से संक्रमित करीब 3.4 प्रतिशत लोगों की मौत हो गयी । ऐसे में यह आम फ्लू की तुलना में ज्यादा घातक है ।
दक्षिण कोरिया में 145 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 5766 हो गयी है ।
चीन में बृहस्पतिवार को 139 नए मामले सामने आए जबकि 31 नयी मौतों का पता चला। इस तरह देश में कुल 80,409 मामले सामने आ चुके हैं और 3,012 लोगों की मौत हो चुकी है ।
Advertisement
Advertisement