न्यूजीलैंड का ये तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ मैच के दौरान बना पिता, घर आयी नन्ही परी
बीते बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नील वेगनर पिता बन गए। उनके घर एक नन्ही परी आई है। नील वेगनर ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी लाना और बेटी ओलिविया फेथ की तस्वीर
08:22 AM Feb 21, 2020 IST | Desk Team
बीते बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नील वेगनर पिता बन गए। उनके घर एक नन्ही परी आई है। नील वेगनर ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी लाना और बेटी ओलिविया फेथ की तस्वीर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी।
Advertisement
तस्वीर पोस्ट करते हुए वेगनर ने लिखा, ओलिविया फेथ वेगनर का आगमन 19 फरवरी 2020 को हुआ। लाना और लिवी शानदार है। मुझे इन पर गर्व है। वास्तव में हम बहुत खुश हैं। भारत और न्यूूजीलैंड के बीच में आज से टेस्ट सीरीज का पहले मैच शुरु हो चुका है। यह मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम का स्कोर 122 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए। इस टेस्ट मैच से पहले ही वेगनर ने अपने आपको पत्नी ही डिलीवरी पास में होने की वजह से बाहर कर लिया था। उनकी जगह न्यूजीलैंड की टीम ने मैट हेनरी को शामिल कर लिया।
वेगनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में वह दूसरे स्थान पर आ गए। वैसे तो न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी के घर में सीरीज हारी थी। इस सीरीज के 3 मैचों में वेगनर ने कुल 17 विकेट लिए थे। 33 साल के वेगनर ने 204 विकेट 47 टेस्ट मैच खेलते हुए लिए हैं। साथ ही 5 विकेट हॉल का खिताब उन्होंने 9 बार अपने कैरियर में लिया है।
Advertisement