IND VS AUS 1st Test: यशस्वी जायसवाल के शतक से भारत की बढ़त 250 के पार
पहले टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत, जायसवाल का शतक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरी पारी के दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। पहली पारी में 150 रन पर ऑल आउट होने वाली भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में कोई मौका नहीं दिया। ओपन करने आए यशस्वी जायसवाल और के एल राहुल ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन की दो पारियों में ऑस्ट्रेलिया का सामना किया। दूसरे दिन के अंत तक यशस्वी जायसवाल 90 रन बना चके थे। तीसरे दिन के पहले ही सेशन में यशस्वी ने अपना शतक पूरा किया। जायसवाल ने 205 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जोश हेजलवुड की बाउंसर गेंद पर अपर कट शॉट के साथ यशस्वी जायसवाल ने यह शतक लगाया। पारी के दौरान जायसवाल ने 8 चौके और 3 छक्के जड़े। इसी के साथ जायसवाल भारत के लिए बांए हाथ के बल्लेबाज द्वारा एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ा। गौतम ने साल 2008 में 1134 रन बनाए थे। साथ ही उन्होंने मैक्कलम के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
शतक से चूके के एल राहुल
200 रन की ओपनिंग साझेदारी करने के बाद के एल राहुल आउट हो गए। मिचल स्टार्क की गेंद पर एज लग कीपर के हाथों में कैच चली गई। भारत के लिए राहुल ने 77 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान के एल राहुल ने 5 चौके भी लगाए।