Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट के बीच BCCI का बड़ा फैसला, 3 खिलाड़ी भारत लौटे

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई का बड़ा फैसला, 3 खिलाड़ी लौटे

02:04 AM Dec 15, 2024 IST | Nishant Poonia

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई का बड़ा फैसला, 3 खिलाड़ी लौटे

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है। इसी बीच बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए टीम के तीन रिजर्व खिलाड़ियों को भारत वापस भेज दिया है। ये तीन खिलाड़ी मुकेश कुमार, यश दयाल और नवदीप सैनी हैं, जो सीरीज की शुरुआत से टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए थे।

क्यों भेजे गए वापस?

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इन तीनों खिलाड़ियों को भारत में 21 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए वापस भेजा गया है। टीम मैनेजमेंट का मानना है कि ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद सिर्फ दो ही मैच बचे हैं और इन खिलाड़ियों के लिए ज्यादा बेहतर होगा कि वे घरेलू टूर्नामेंट में भाग लें और मैच फिटनेस बनाए रखें।

Advertisement

मुकेश कुमार के लिए यह ऑस्ट्रेलिया का दौरा काफी लंबा रहा है। वह टीम इंडिया के आने से पहले ही इंडिया-ए टीम के साथ यहां पहुंचे थे। अब माना जा रहा है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल की टीम से जुड़ेंगे। दूसरी ओर, नवदीप सैनी ने भी इंडिया-ए की तरफ से एक मैच खेला था और इसके बाद से टीम इंडिया के साथ नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे थे।

यश दयाल पहले ही लौट चुके हैं

खबरों के अनुसार, यश दयाल पहले ही भारत लौट चुके हैं और अपने घर पहुंच गए हैं। वह उत्तर प्रदेश के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे। यश को खलील अहमद के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था।

टीम के लिए अहम फैसला

बीसीसीआई का यह कदम टीम की रणनीति और खिलाड़ियों की विकास योजना को दिखाता है। घरेलू टूर्नामेंट में खेलना न केवल इन खिलाड़ियों को लय में बनाएगा, बल्कि उन्हें जरूरी मैच टाइम भी देगा। ऐसे फैसले खिलाड़ियों के प्रदर्शन और अनुभव को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

Advertisement
Next Article