Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IND vs BAN: बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने किया बड़ा कमाल, भारत के खिलाफ तोड़ा 19 साल पुराना रिकॉर्ड

जेकर अली और तौहीद ह्रदय ने छठे विकेट के लिए रचा इतिहास

01:00 AM Feb 20, 2025 IST | Nishant Poonia

जेकर अली और तौहीद ह्रदय ने छठे विकेट के लिए रचा इतिहास

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बन गया। दुबई में खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में बुरी तरह लड़खड़ा गई थी, लेकिन बाद में जेकर अली और तौहीद ह्रदय की शानदार साझेदारी ने इतिहास रच दिया।

शुरुआती झटकों से बांग्लादेश बैकफुट पर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने सौम्या सरकार को शून्य पर आउट कर दिया। अगले ही ओवर में कप्तान नजमुल हसन शान्तो भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद मेहदी हसन मिराज भी सिर्फ 7वें ओवर तक चलते बने।

भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, और 9वें ओवर में अक्षर पटेल ने लगातार दो विकेट झटक कर बांग्लादेश को 35 रन पर 5 विकेट के बड़े झटके दे दिए। ऐसा लगने लगा कि बांग्लादेश की टीम 100 रन के अंदर सिमट जाएगी। लेकिन इसके बाद जेकर अली और तौहीद ह्रदय ने पारी को संभाल लिया और शानदार बैटिंग का नजारा पेश किया।

Advertisement

जेकर अली और तौहीद ह्रदय ने पलटा मैच

जब बांग्लादेश के 5 विकेट सिर्फ 39 रन पर गिर चुके थे, तब जेकर अली और तौहीद ह्रदय ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और धीरे-धीरे रन बनाते हुए 20 ओवर के अंदर टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। इसके बाद दोनों ने तेजी से रन बटोरना शुरू किया और 36 ओवर तक 100 रनों की साझेदारी पूरी कर ली।

यही नहीं, दोनों ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने मार्क बाउचर और जस्टिन केम्प की 131 रनों की साझेदारी (2006) को पीछे छोड़ दिया और भारत के खिलाफ 154 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर दी।

छठे विकेट के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे बड़ी साझेदारियां:

• 154 – जेकर अली और तौहीद ह्रदय बनाम भारत (2025)

• 131 – मार्क बाउचर और जस्टिन केम्प बनाम पाकिस्तान (2006)

• 122 – क्रिस केर्न्स और क्रिस हैरिस बनाम भारत (2000)

• 117 – राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ बनाम जिम्बाब्वे (2002)

• 112 – नील फेयरब्रदर और एडम हॉलिओके बनाम साउथ अफ्रीका (1998)

भारत के खिलाफ बांग्लादेश की सबसे बड़ी साझेदारी

जेकर अली 68 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक उन्होंने तौहीद के साथ मिलकर वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ छठे विकेट के लिए बांग्लादेश की सबसे बड़ी साझेदारी कर ली थी। इस रिकॉर्ड साझेदारी ने भारत के खिलाफ बांग्लादेश की पारी को नई दिशा दी और एक बड़ा स्कोर बनाने में मदद की।

Advertisement
Next Article