Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IND vs ENG 2nd Test : भारत ने इंग्लैंड के बराबर बनाया स्कोर, KL Rahul ने खेली शतकीय पारी

10:52 PM Jul 12, 2025 IST | Priya

स्पोर्ट्स डैस्क : इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने पहली पारी में 387 रन बनाए। इंग्लैंड की पहली पारी भी 387 रनों पर सिमटी थी, जिससे यह टेस्ट मैच पूरी तरह से संतुलन में आ गया है।

भारत की पहली पारी: केएल राहुल का शतक
टीम इंडिया की ओर से पहली पारी में केएल राहुल ने शानदार शतक (100 रन) जड़ा। ऋषभ पंत ने 74 और रवींद्र जडेजा ने 72 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। हालांकि भारतीय टीम इंग्लैंड पर बढ़त नहीं बना सकी और 387 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल मात्र 13 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने। करुण नायर ने अच्छी शुरुआत के बावजूद 40 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। कप्तान शुभमन गिल भी 16 रन ही बना सके। राहुल और पंत के बीच शतकीय साझेदारी ने भारत को संभाला, लेकिन लंच से ठीक पहले पंत रन आउट हो गए। इसके बाद राहुल ने अपना शतक पूरा किया, पर वे भी ज्यादा देर टिक नहीं सके।

इंग्लैंड की पहली पारी: जो रूट का शतक
इंग्लैंड ने भी अपनी पहली पारी में 387 रन बनाकर भारत को बराबरी की टक्कर दी। पूर्व कप्तान जो रूट ने 199 गेंदों में 104 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल थे। यह रूट का टेस्ट करियर का 37वां और भारत के खिलाफ 11वां शतक रहा। उनके अलावा ब्रायडन कार्स (56 रन) और जेमी स्मिथ (51 रन) ने भी अहम योगदान दिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके। मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी को दो-दो विकेट मिले, जबकि रवींद्र जडेजा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

सीरीज 1-1 की बराबरी पर
यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। पहला टेस्ट लीड्स के हेडिंग्ले में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता था, जबकि बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत ने 336 रनों से धमाकेदार वापसी की थी। लॉर्ड्स टेस्ट का यह तीसरा दिन मुकाबले को पूरी तरह से खुला छोड़ गया है, और चौथे दिन का खेल दोनों टीमों के लिए निर्णायक हो सकता है।

 

Advertisement
Advertisement
Next Article