For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs ENG 2nd Test : जसप्रीत बुमराह का लॉर्ड्स में जलवा, 5 विकेट लेकर रचा इतिहास

11:43 PM Jul 11, 2025 IST | Priya
ind vs eng 2nd test   जसप्रीत बुमराह का लॉर्ड्स में जलवा  5 विकेट लेकर रचा इतिहास

लॉर्ड्स : भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में अपनी घातक गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 23 ओवर में 74 रन देकर 5 विकेट झटके, जिससे मेज़बान टीम 387 रन पर सिमट गई। बुमराह ने हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को बोल्ड किया, जबकि क्रिस वोक्स को विकेट के पीछे कैच कराकर आउट किया। यह लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर बुमराह का पहला टेस्ट पांच विकेट हॉल था, जिससे उनका नाम ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज हो गया है।

विदेश में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बने बुमराह
इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही बुमराह अब विदेश में सबसे ज्यादा बार टेस्ट पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 13वीं बार यह उपलब्धि हासिल की, और इस मामले में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (12 बार) को पीछे छोड़ दिया। ईशांत शर्मा (9), जहीर खान (8) और इरफान पठान (7) क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

विदेश में पांच विकेट हॉल (भारतीय गेंदबाजों द्वारा):
13 – जसप्रीत बुमराह (35 टेस्ट)

12 – कपिल देव (66 टेस्ट)

9 – ईशांत शर्मा (63 टेस्ट)

8 – जहीर खान (54 टेस्ट)

7 – इरफान पठान (15 टेस्ट)

SENA देशों में भी रिकॉर्ड की बराबरी
बुमराह ने SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में भी अपने प्रदर्शन से नया मील का पत्थर छुआ है। उन्होंने इन देशों में 11वीं बार टेस्ट में पांच विकेट हॉल लिया है, और पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम के रिकॉर्ड की बराबरी की है। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (10 बार) इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

करियर का 15वां पांच विकेट हॉल
बुमराह के करियर में यह 15वां मौका था जब उन्होंने टेस्ट पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में चार-चार बार, दक्षिण अफ्रीका में तीन बार, जबकि वेस्टइंडीज और भारत में दो-दो बार यह उपलब्धि हासिल की है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×