Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IND vs ENG 2nd Test : शुभमन गिल ने कर दिया कमाल, तोड़ डाला विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड

05:52 PM Jul 03, 2025 IST | Priya

बर्मिंघम : इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। गिल ने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों पर कहर बरपाया है। बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गिल ने 150 रन पूरे किए। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच दिया है।

तोड़ डाला ये बड़ा रिकॉर्ड
दरअसल, शुभमन गिल ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर 150 रनों की नाबाद पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। वह इस मैदान पर सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली का साल 2018 में बनाए गए 149 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा। उस समय कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था, लेकिन अब गिल ने उसे पीछे छोड़ दिया है।

नंबर-4 पर विराट की कमी पूरी कर रहे गिल
गिल ने विराट कोहली के संन्यास के बाद टेस्ट टीम में नंबर-4 की अहम भूमिका संभाली है। इस स्थान पर खेलते हुए उन्होंने लगातार दो टेस्ट मैचों में शतक जड़ा है। इससे पहले पिछले टेस्ट में भी उन्होंने 147 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। टेस्ट कप्तान बनने के बाद गिल की बल्लेबाजी में नया आत्मविश्वास देखने को मिला है। अब तक अपने टेस्ट करियर में शुभमन गिल 34 मैचों में 2163 रन बना चुके हैं, जिसमें 7 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं।

गिल-जायसवाल की शानदार साझेदारी, राहुल फ्लॉप
टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत की शुरुआत खराब रही, जब केएल राहुल महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। करुण नायर ने 31 रनों का योगदान दिया, लेकिन असली साझेदारी यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बीच हुई। जायसवाल ने 87 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, हालांकि वह अपने शतक से चूक गए। दूसरी ओर, कप्तान गिल ने शानदार शतक लगाते हुए टीम इंडिया को 400 के पार पहुंचाने का काम किया।

Advertisement
Advertisement
Next Article