Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IND vs ENG: इंग्लैंड को बड़ा झटका, स्टार विकेटकीपर पहले दो वनडे से हो सकते हैं बाहर

इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर जेमी स्मिथ पहले दो वनडे नहीं खेलेंगे

04:10 AM Feb 04, 2025 IST | Nishant Poonia

इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर जेमी स्मिथ पहले दो वनडे नहीं खेलेंगे

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जल्द ही शुरू होने वाली है, लेकिन उससे पहले इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। उनके स्टार विकेटकीपर जेमी स्मिथ पहले दो वनडे मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। उन्हें पिंडली में चोट लगी है, जिसकी वजह से वह सीरीज के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

टीम से बाहर होने का कारण

राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मैच के बाद जेमी स्मिथ को पिंडली में दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद से वह इंग्लैंड की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। वह दूसरे और तीसरे टी20 में जैकब बेथेल की जगह खेले थे, लेकिन इसके बाद चोट के कारण बाकी मैच नहीं खेल पाए। भारत ने यह सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी।

Advertisement

फिटनेस टेस्ट होगा अहम

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, 24 साल के जेमी स्मिथ को अहमदाबाद में खेले जाने वाले दौरे के अंतिम मैच से पहले फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। यह टेस्ट उनके चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने की संभावनाओं को भी तय करेगा। उनकी गैरमौजूदगी से इंग्लैंड की बल्लेबाजी कमजोर हो सकती है। हालांकि, इंग्लैंड को राहत इस बात से मिली है कि जो रूट वनडे सीरीज के लिए टीम से जुड़ चुके हैं। पहले ऐसा माना जा रहा था कि वह स्पिनर रेहान अहमद की जगह टीम में आएंगे, लेकिन अब वह 50 ओवर के प्रारूप में भी टीम के साथ बने रहेंगे।

इंग्लैंड की टीम रणनीति में बदलाव संभव

भारत ने टी20 सीरीज में एक ही पारी में पांच स्पिनरों का इस्तेमाल किया था, लेकिन इंग्लैंड ने पूरी सीरीज के दौरान चार तेज गेंदबाजों और आदिल राशिद के रूप में एकमात्र स्पिनर के साथ खेला। अब वनडे सीरीज में इंग्लैंड को अपनी रणनीति बदलनी पड़ सकती है। वहीं, तेज गेंदबाज साकिब महमूद के भी पहले वनडे में खेलने की संभावना है। उन्होंने टी20 सीरीज में डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर अंतिम मुकाबले में उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था।

वरुण चक्रवर्ती को भारतीय वनडे टीम में मौका

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने पांच मैचों में 14 विकेट लिए, जिसमें राजकोट में लिया गया पांच विकेट हॉल भी शामिल है। इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में कहा,

“मेंस सिलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वरुण चक्रवर्ती को टीम में जोड़ा है। उन्होंने टी20 सीरीज में 14 विकेट लिए थे, जिसमें एक पारी में पांच विकेट भी शामिल हैं। वह अब नागपुर में वनडे टीम से जुड़ चुके हैं।”

अब देखने वाली बात होगी कि क्या वरुण अपने इस शानदार फॉर्म को वनडे में भी बरकरार रख पाते हैं या नहीं।

Advertisement
Next Article