For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs ENG: फ्लडलाइट खराबी पर बड़ा विवाद, OCA को नोटिस, सीएम ने मांगी रिपोर्ट

बाराबती स्टेडियम में फ्लडलाइट खराबी से खेल रुका, CM ने मांगी रिपोर्ट

11:22 AM Feb 10, 2025 IST | Nishant Poonia

बाराबती स्टेडियम में फ्लडलाइट खराबी से खेल रुका, CM ने मांगी रिपोर्ट

ind vs eng  फ्लडलाइट खराबी पर बड़ा विवाद  oca को नोटिस  सीएम ने मांगी रिपोर्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए इस मैच के दौरान फ्लडलाइट की खराबी की वजह से खेल को करीब 30 मिनट तक रोकना पड़ा। इस घटना के बाद ओडिशा क्रिकेट संघ (OCA) को सरकार ने नोटिस भेजा है और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी कार्रवाई की मांग की है।

मैच के दौरान अचानक बंद हुई फ्लडलाइट

भारत की बल्लेबाजी के दौरान जब 6.1 ओवर में टीम का स्कोर 48/0 था, तभी एक फ्लडलाइट टावर अचानक टिमटिमाने लगा और फिर पूरी तरह बंद हो गया। इससे मैदान पर रोशनी कम हो गई और खिलाड़ी खेल जारी नहीं रख सके। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को मजबूरन डगआउट में लौटना पड़ा, जबकि इंग्लैंड के खिलाड़ी भी मैदान से बाहर चले गए।

तकनीकी खराबी बनी वजह

ओडिशा क्रिकेट संघ (OCA) के अधिकारियों के मुताबिक, यह खराबी जनरेटर में तकनीकी समस्या की वजह से हुई थी। फ्लडलाइट टावर को रोशनी देने वाला जनरेटर अचानक बंद हो गया, जिसके बाद बैकअप जनरेटर चालू करने में समय लग गया। इस वजह से खेल आधे घंटे तक रुका रहा, जिससे खिलाड़ियों के साथ-साथ स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को भी असुविधा हुई।

प्रबंधन की लापरवाही उजागर

OCA के सचिव संजय बेहरा ने बताया कि बैकअप जनरेटर को फ्लडलाइट टावर तक तुरंत नहीं लाया जा सका क्योंकि खिलाड़ियों की बस रास्ते में खड़ी थी। ड्राइवर भी मौके पर मौजूद नहीं था, जिसे बुलाने में देरी हुई। जब बस हटाई गई, तब जाकर बैकअप जनरेटर चालू किया गया और फ्लडलाइट फिर से जल सकी। इस लापरवाही की वजह से पूरे आयोजन की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

सरकार ने OCA को भेजा नोटिस

इस घटना के बाद ओडिशा सरकार के खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने OCA को नोटिस भेजकर 10 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस में यह सवाल उठाया गया है कि –

1. फ्लडलाइट की खराबी कैसे हुई?

2. इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है?

3. भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे?

स्टेडियम की पुरानी समस्याएं फिर चर्चा में

बाराबती स्टेडियम पहले भी खराब सुविधाओं और अव्यवस्था की वजह से सुर्खियों में रहा है। अब एक बार फिर यह स्टेडियम नवीनीकरण को लेकर चर्चा में आ गया है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी बीसीसीआई और ओसीए की जमकर आलोचना हो रही है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
×