IND vs ENG : धर्मशाला में आया रोहित शर्मा और गिल का तूफ़ान, विकेट के लिए तरसे अंग्रेज
IND vs ENG : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ जमकर हल्ला बोला है और धर्मशाला टेस्ट में दूसरे दिन धमाकेदार शतक जड़ दिया है। भारतीय कप्तान ने 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की मौजूदा सीरीज में रोहित के बल्ले से आया यह दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में धमाकेदार शतक जड़ा था।
HIGHLIGHTS
- IND vs ENG धर्मशाला टेस्ट में रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार शतक
- शुभमन गिल ने भी लगाई टेस्ट करियर की चौथी सेंचुरी
- भारत 44 रन से आगे, 9 विकेट शेष
बता दें, रोहित के टेस्ट करियर का यह 12वां शतक है और इंग्लैंड के खिलाफ चौथी सेंचुरी। उनका साथ दिया युवा बल्लेबाज़ और प्रिंस नाम से मशहूर शुभमन गिल ने जिन्होंने लंच तक अपना भी शतक ठोक दिया। यह गिल के टेस्ट करियर का चौथा टेस्ट शतक भी है। लंच के समय भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए थे। इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 218 रन पर ढेर हो गई थी जिसके चलते भारत पहली पारी में 46 रन से आगे चल रही है और भारत के 9 विकेट अभी भी शेष हैं। रोहित ने इस शतक के दम पर सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रोहित अब 30 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामलें में सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंच गए हैं। सचिन और रोहित ने 30 साल की उम्र के बाद 35-35 शतक जड़े हैं।
WTC में भारत के लिए सर्वाधिक शतक
9 – रोहित शर्मा*
4 – शुभमन गिल*
4 – विराट कोहली
4 – मयंक अग्रवाल
भारत के लिए सर्वाधिक शतक 30 साल की उम्र के बाद
35 – रोहित शर्मा*
35 – सचिन तेंदुलकर
26- राहुल द्रविड़