IND vs Ireland: भारत ने जीती सीरीज, आयरलैंड ने जीता दिल
दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 176 रन जोड़े. इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड मलान और जोस बटलर के नाम था. दोनों ने मिलकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 167 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की थी.
11:32 AM Jun 29, 2022 IST | Desk Team
2 मैचों की श्रृंखला में भारत ने आयरलैंड का क्लीन स्वीप कर दिया. लेकिन इस सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन आयरलैंड ने दिखाया, वो लाजवाब था. मतलब आईसीसी के टी-20 रैंकिग में आयरलैंड का स्थान 14वें नंबर पर है और भारत टॉप पर है. इसके बावजूद आयरलैंड के खिलाड़ीयों ने जिस तरह से खुद को फिल्ड पर उतारा, उससे ये साफ हो चुका है कि ये टीम शायद कोई बड़े टूर्नामेंट को जीते या ना जीते, मगर उसमें उलट-फेर तो जरूर करेगी.
Advertisement
हालांकि पहले बात करते हैं भारत के खिलाड़ीयों की, जिनको फिल्ड पर उतरने का मौका तो कम मिलता है, पर जब मिलता है तब दोनों हाथों से उसका भरपूर फायदा उठाते है. आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में बेंच स्ट्रेंथ बढ़ाने के बाद दूसरे मैच में ओपनिंग करने के मौके का संजू सैमसन ने जबरदस्त तरीके से फायदा उठाया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 226 रन बनाए. इतने बड़े स्कोर को खड़ा करने में संजू सैमसन और दीपक हुड्डा ने एक रिकार्ड साझेदारी भी बना ली. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 176 रन जोड़े. इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड मलान और जोस बटलर के नाम था. दोनों ने मिलकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 167 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की थी.
संजू सैमसन ने 42 गेंदो में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 77 रन बनाए वहीं इस सिरीज के “प्लेयर ऑफ दी सिरीज” रहे दीपक हुड्डा ने 57 गेंदों पर 9 चौके और 6 छक्के की मदद से 104 रन बनाए. हालांकि इस साझेदारी के बाद भारत की मिडिल ऑडर थोड़ी लड़खड़ा गई, लेकिन तब तक संजू और दीपक ने टीम को संभाल चुके थे. सूर्यकुमार यादव 15, कप्तान हार्दिक 13 रन ने अपना छोटा सा योगदान दिया. इसके बाद दिनेश कार्तिक, अक्षर और हर्षल पटेल तीनों अपनी पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए.
वहीं अंडर रेटेड टीम आयरलैंड के सामने भारत ने 227 रन का लक्ष्य रखा. दूसरे इनिंग के शुरू होने से पहले शायद भारत निश्चिंत हो चुका होगा कि इस मैच को वो आसानी से जीत लेगा, मगर विपक्षीयों की बल्लेबाजी ने मेहमान टीम के नाक में दम कर दिया और एक समय तक यहीं लग रहा था कि आयरलैंड इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी, और भारत को एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ेगा.
मेजबान टीम के ओपनर पॉल स्टीरलिंग ने पहले 18 गेंदों में आतिशी पारी खेलते हुए 40 रन बनाए, इसके बाद कप्तान एंड्रयू बॉलबिरनी ने 37 गेंदों में 7 छक्के और 3 चौके की मदद से 60 रन की पारी खेली, चौथे नंबर पर हैरी टेकर ने 39 रन का योगदान दिया, और फिर लोअर मिडिल ऑडर के बल्लेबाज जॉर्ज डॉकरेल नाबाद 34 और मार्क अडेर ने नाबाद 23 रन बनाए, लेकिन टीम लक्ष्य से महज 4 रन ही दूर रह गई.
अब भारत का अगला दौरा इंग्लैड का होगा. काफी ज्यादा उम्मीद है कि यही टीम वहां भी खेलेगी. कुछ परिवर्तन हो सकता है, क्योंकि वहां कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के नजर आने की पूरी उम्मीद है.
Advertisement