W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs NZ: Akash Chopra का गुरु मंत्र, इस तीन काम कर लेने से जीत जाएगी टीम इंडिया दूसरा टेस्ट

दूसरे टेस्ट में वापसी के लिए आकाश चोपड़ा ने दिए तीन महत्वपूर्ण टिप्स

11:12 AM Oct 24, 2024 IST | Juhi Singh

दूसरे टेस्ट में वापसी के लिए आकाश चोपड़ा ने दिए तीन महत्वपूर्ण टिप्स

ind vs nz  akash chopra का गुरु मंत्र  इस तीन काम कर लेने से जीत जाएगी टीम इंडिया दूसरा टेस्ट
Advertisement

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर यानी आज से खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम पुणे में वापसी करना चाहेगी। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम को तीन चीजों पर काम करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन को मैन-टू-मैन मार्किंग करने की जरूरत है। आपको बता दें भारत और न्यूजीलैंड के दूसरे मैच से पहले जियो सीनेमा और स्पोर्ट्स18 द्वारा आयोजित मीडिया राउंड द टेबल में क्रिकेट विशेषज्ञ आकाश चोपड़ा ने सवालों के जवाब दिए। वही किसी से आकाश चोपड़ा से सवाल किया कि भारतीय टीम को वापसी करने के लिए किन चीजों पर ध्यान देने की जरूरता है? इस पर चोपड़ा ने अपने विचार रखे।

आकाश चोपड़ा ने कहा, देखिए मैच जीतने के लिए तीन ही चीजें ज्यादा जरूरी होती है बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग। अगर आप इनमें बेहतर करते हैं तो मैच आपकी मुट्ठी में होता है। अगर हम पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी अच्छी करते तो मैच जीत सकते थे। पहले मैच में दो बार गलती हुई और एक ही मैच में दो बार गलती करना बहुत मुश्किल हो जाता है मैच जीतना, पर एक मैच हारने से निराश नहीं होना है। जो हो गया सो हो गया उसे भूलकर आगे बढ़ना है।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, बॉलिंग के अंदर हमने देखा था जो एक पार्टनरशिप थी जिसे तोड़ना चाहिए था। एक समय टीम 233 पर 7 थी और टीम 402 बना जाती है, इस कमी को भी दूर करने के लिए भारतीय टीम प्रबंधन कोई रणनीति बनाएगा। दूसरी पारी में भारत ने वापसी की, लेकिन आखिर तक आते-आते बिखर गए। दुर्भाग्य है कि एक ही मैच में ये सारी गलतियां हो गईं। हालांकि, टीम इंडिया के पास ऐसी क्षमता है कि वह वापसी करना जानती है। टीम प्रबंधन को मैन-टू-मैन मार्किंग करने की जरूरत है।

गौरतलब हो कि पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को शिकस्त दी। भारतीय टीम पहली पारी में 46 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी में वापसी करते हुए 462 रन बनाए। भारत ने न्यूजीलैंड को 107 रन का लक्ष्य दिया। आखिरी दिन न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ ही 36 साल का अपना सूखा खत्म किया।

आपको बता दें इंडिया और नूज़ीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू है। नूज़ीलैंड ने टॉस जीत कर बैटिंग करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में 3 बड़े बदलाव किये गए है। पहला के यल राहुल के रूप में दूसरा सिराज और तीसरा कुलदीप यादव के रूप में वहीं अभी तक नूज़ीलैंड टीम का 90 पर 2 विकेट हो चुके है। यह दोनों विकेट रवि चंद्रन आश्विन है .

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×