Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IND vs NZ T20 : फाइनल मुकाबले में सीरीज जीतने उतरेगी विराट की सेना

NULL

12:45 PM Nov 08, 2017 IST | Desk Team

NULL

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी-20 मुकाबला मंगलवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर है और ऐसे में यह तीसरा मैच सीरीज की विजेता टीम का फैसला करेगा। ग्रीन फील्ड स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के लिए दोनों टीमों के साथ-साथ दर्शक भी पूरी तरह से तैयार और उत्सुक हैं।

Advertisement

इस सीरीज पर अपना कब्जा जमाने के लिए जहां भारत को बेहतर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, वहीं न्यूजीलैंड को पिछले मैच में प्रदर्शन को बरकरार रखना होगा। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने जीत हासिल की थी, लेकिन राजकोट में खेले गए दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने जोरदार वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।

तिरुवनंतपुरम में पिछला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच 25 जनवरी 1988 को यूनिवर्सिटी स्टेडियम में खेला गया था। ऐसे में मंगलवार को खेले जाने वाले इस टी-20 मैच के लिए भारी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंच सकते हैं। हालांकि, इस मैच पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है।मौसम विभाग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि यहां रविवार से बुधवार तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी की बात करें तो मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पंड्या को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 23 रन की पारी के दौरान कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन फिर खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे।

हार्दिक पंड्या पिछले कुछ मैचों में नाकाम रहे हैं, लेकिन कप्तान ने उनका बचाव किया है और वह कल के मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।पिछले मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों को भी पिच पर संघर्ष करते देखा गया था। जसप्रीत बुमराह के अलावा, भारतीय टीम के किसी भी गेंदबाज की गेंदबाजी पिच पर कमाल नहीं कर पाई।

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज भी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। हालांकि, इस बार तिरुवनंतपुरम स्टेडियम की पिच और परिस्थितियां भारतीय खिलाड़ियों के लिए सकारात्मक परिणाम ला सकती हैं। इस मैच के दौरान अगर किसी कारण डकवर्थ लुइस नियम का इस्तेमाल करना पड़ जाता है, तो कप्तान विराट कोहली  को इसके लिए भी योजना बनाकर तैयार रखनी होगी।

न्यूजीलैंड टीम की बात की जाए, तो उसका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है लेकिन नियमित नहीं। सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम का प्रदर्शन हर क्षेत्र में खराब था, लेकिन दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने बेहतरीन वापसी करते हुए अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों का अच्छे से सामना किया है जबकि उनके स्पिनर्स और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन किया है।

बोल्ट ने राजकोट में एक ही ओवर में ओपनिंग बल्लेबाजों शिखर धवन और रोहित शर्मा को पवेलियन भेजकर भारतीय टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी। ऐसे में अगर न्यूजीलैंड को अगर सीरीज पर कब्जा जमाना है, तो उसे पिछले मैच के प्रदर्शन को इस मैच में भी बरकरार रखना होगा।

Advertisement
Next Article